Vistaar NEWS

UP की नाबालिग लड़की को ले गए केरल, धर्म परिवर्तन कराकर बनाने चाहते थे आतंकी, पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

UP News: (शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाबालिग लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर आतंकी बनाने वाले मॉड्यूल का खुलासा किया है. प्रयागराज की एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर पहले केरल ले जाया गया फिर धर्म परिवर्तन के बाद उसे आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस बीच लड़की ने किसी तरह गैंग के चंगुल से भागकर स्थानीय पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद UP पुलिस से संपर्क के बाद नाबालिग को वापस प्रयागराज लाया गया. पुलिस ने दरकशा बानो नाम की एक महिला समेत गैंग के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला प्रयागराज का है. यहां रहने वाली गुड्डी देवी ने 28 जून को पुलिस से अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. गुड्डी देवी ने बताया था कि 8 मई को बेटी का अपहरण कर लिया गया है. महिला ने पुलिस को बताया, ‘बेटी का फोन आया था. जिसमें बेटी ने बताया है कि गांव की ही रहने वाली दरकश बानो उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई. मोहम्मद कैफ नाम के एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया. इसके बाद दरकश बानो पहले दिल्ली और फिर वहां से केरल ले गई. जहां उसे जिहादी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है.’

इसके बाद प्रयागराज पुलिस नाबालिग की तलाश में थी, इस बीच केरल पुलिस का प्रयागराज पुलिस के पास फोन आने के बाद मामले में खुलासा हुआ.

आतंकी मॉड्यूल में कई लड़कियों को शामिल किया गया

आतंकियों के चंगुल से छूटकर आई नाबालिग दलित लड़की ने पुलिस को आतंकी मॉड्यूल की जानकारी दी है. नाबालिग ने बताया कि दरकश बानो ने केरल ले जाने के बाद उसे कई संदिग्ध लोगों से मिलवाया था, जो उसे जिहादी बनने की ट्रेनिंग दे रहे थे. लड़की ने कहा कि इस गैंग में कई लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें शामिल किया जा रहा है.

लड़कियों को ट्रेनिंग देकर देश विरोधी कार्यों में लगाते हैं

DCP गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक और दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ का संगठित गिरोह है. ये दलित नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में धकेलने का कार्य करते हैं. इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. गैंग में शामिल अन्य अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढे़ं: Raja Raghuwanshi Murder: सोनम-राज ने राजा की हत्या के लिए 6 शहरों की बनाई थी लिस्ट, बरामद हुए लैपटॉप से हुई थी शिलॉन्ग ट्रिप की बुकिंग


Exit mobile version