Vande Bharat Train: धार्मिक स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने वाराणसी से खजुराहो तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस रूट पर चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल स्टेशन पर भी रुकेगी. अब तक मिर्जापुर में किसी भी स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं था, लेकिन 7 नवंबर से शुरू हो रही यह सेवा जिले के लिए खास तोहफा साबित होगी.
सप्ताह में छह दिन होगी संचालित
वाराणसी और खजुराहो के बीच चलने वाली यह ट्रेन (26422/26421) सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा. बाकी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रेन चलेगी. वाराणसी से सुबह 5:25 बजे रवाना होकर ट्रेन दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी. मार्ग में यह विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा और महोबा स्टेशनों पर रुकेगी.
वापसी में ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे निकलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. रास्ते में महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज छिवकी और विंध्याचल में ठहराव रहेगा. उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के संयुक्त सहयोग से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढे़ं- UP News: ‘जौनपुर के कैंब्रिज में कहां तक पढ़ाई की?’, जानिए CM योगी ने क्यों ली रवि किशन की चुटकी
कितना होगा किराया
करीब 465 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस ट्रेन के चेयर क्लास का किराया लगभग 1083 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास का किराया करीब 2064 रुपये तय किया गया है. इनमें टैक्स जोड़ने के बाद किराया थोड़ा बढ़ सकता है.
वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली यह ट्रेन धार्मिक यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, क्योंकि यह मार्ग वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ता है.
