Vistaar NEWS

Mirzapur Train Accident: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए यात्री, 6 की मौत

Mirzapur Train Accident: 5 People Hit by Express Train While Crossing Railway Track

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा

Train Accident Mirzapur: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया. चुनार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हुए कुछ यात्री चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं, कुछ यात्री घायल भी हुए हैं. घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए राहत-बचाव कार्य के तेज करने के निर्देश दिए हैं.

रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक चोपन से पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए. जब यात्री रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे उसी समय चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन उस ट्रैक पर आ रही थी. जब तक कोई कुछ समझ पाता. ट्रेन सामने से आई यात्री उसकी चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही GRP और RPF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

स्टेशन पर भारी भीड़

जानकारी के मुताबिक हादसा करीब सुबह 9.30 बजे के आसपास हुआ. कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी. बड़ी संख्या में यात्री गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव के टुकड़े

हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखर गए. इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक बिखर गए. वहीं, पुलिसकर्मियों ने शव को पॉलिथीन और बैग में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें- ‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी’, राहुल गांधी ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

CM योगी ने दिए निर्देश

इस हादसे की जानकारी मिलते ही CM योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त करते हुए यलों को बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. 

Exit mobile version