Vistaar NEWS

दिल्ली में बदमाशों ने छीन ली कांग्रेस सांसद की चेन, मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं सुधा रामकृष्णन

Congress MP

बदमाशों ने कांग्रेस सांसद की चेन छीनी

Delhi Crime: 4 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई. सुधा अपनी मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं, तभी एक बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने की चेन गले से खींच ली और फरार हो गया. इस दौरान सांसद को हल्की चोटें भी आईं.

पॉर्श इलाके में सांसद का चैन खींचा

दिल्ली का चाणक्यपुरी एक हाई-सिक्योरिटी जोन है, जहां कई राजनयिक और उच्च प्रोफाइल लोग रहते हैं. यह इलाका संसद भवन से महज कुछ किलोमीटर दूर है. इस क्षेत्र में ऐसी वारदात ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई. दिल्ली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह किसी स्थानीय गिरोह का काम हो सकता है.

इतना ही नहीं, घटना के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सुधा को लेकर लोकसभा स्पीकर के पास गईं और मामले की शिकायत की. उसके बाद सुधा ने खुद चेन स्नैचिंग और चोट के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, ‘इस हमले से मेरी गर्दन पर चोट लगी है, मेरी सोने की चेन छिन गई है और मैं इस समय सदमें में हूं. अगर राष्ट्रीय राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एक महिला नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?’

सांसद का परिचय

सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद हैं. वह पिछले एक साल से दिल्ली में तमिलनाडु भवन में रह रही हैं. इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया, लेकिन अभी तक उनका कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

चाणक्यपुरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक सांसद के साथ हुई इस घटना ने दिल्ली पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं. यह क्षेत्र डिप्लोमैटिक जोन होने के कारण विशेष सुरक्षा के दायरे में आता है, फिर भी बदमाशों ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया.

यह भी पढ़ें: सुलेमान, हमजा और जिब्रान…पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान, जानिए कैसे सुलझी खूनी साजिश की गुत्थी?

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू कर दिया है और संदिग्धों की पहचान के लिए स्थानीय मुखबिरों से भी संपर्क किया जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version