Mission 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने 17-18 फरवरी को एक राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है. दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में होगी. 17 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में शुरू होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से लगभग 11,500 प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी, मौजूदा और पूर्व सांसद, विधायकों सहित पार्टी के शीर्ष नेता,निर्वाचित महापौर और अन्य लोगों के बीच बैठक में भाग लेंगे. बैठक के दौरान भाजपा का “संवैधानिक संगठनात्मक एजेंडा” प्रस्तुत किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श प्राथमिक उद्देश्य
राष्ट्रीय सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य लोकसभा चुनावों के लिए व्यापक एजेंडे पर विचार-विमर्श करना और हजारों प्रतिनिधियों के सामने चुनावी सफलता के लिए एक स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करना है. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 370 सीटें जीतने की भाजपा की महत्वाकांक्षा और एनडीए के 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य पर राष्ट्रीय अधिवेशन में जोर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने लोकतांत्रिक संगठनात्मक प्रयासों के लिए खड़ी है, जिसमें समय पर राष्ट्रीय सम्मेलन, कार्यकारी बैठकें और राज्य और जिला स्तर पर अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा के आम चुनावों से पहले की परंपरा के अनुसार, 17 फरवरी को नड्डा उद्घाटन भाषण देंगे. इसके अलावा, प्रसाद ने खुलासा किया कि सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा के बाद दो प्रस्ताव पारित किये जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: मध्य प्रदेश में बेअसर रहा ‘भारत बंद’, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई शहरों में नहीं दिखा कोई असर
पोल मोड में बीजेपी
अपने राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद भाजपा ने लक्षित 370 लोकसभा सीटें हासिल करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी योजना का अनावरण किया है. 25 फरवरी से 5 मार्च तक पार्टी का इरादा देशभर के 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवारों से सीधे जुड़ने का है. इस पहल में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित परिवारों का दौरा करने और विकासात्मक गारंटी को दर्शाने वाले स्टिकर चिपकाने के लिए 25 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करना शामिल है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर फोकस
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल भारत मंडपम में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक बड़ा प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा. प्रदर्शनी को मुख्य तौर पर 12 विषयों पर आधारित रखा जायेगा, जिसमें कोरोना वैक्सीन, चंद्रयान की सफलता,भारत के स्वदेशी विमान तेजस, मंगलयान और इसरो के काम जैसे कई सफलताओं को दिखाया जायेगा.
रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, इस अधिवेशन में बीजेपी की सांगठनिक और चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा होगी लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष फोकस रहेगा. कुल मिलाकर आगामी शनिवार और रविवार को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के जरिए बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करने जा रही है.
