Vistaar NEWS

‘जनता को पानी नहीं तो मेरा भी कनेक्शन काट दो…’, MLA ने अफसरों को फटकारा, लोग बोले-विधायक हो तो ऐसा

MLA Nauksham Chaudhary

कामां विधायक नौक्षम चौधरी (फाइल फोटो)

MLA Nauksham Chaudhary: राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में ‘विकास रथ’ के माध्यम से जनता से रूबरू होने के लिए सभी नेता गांव-गांव घूम रहे हैं. इस दौरान कामां से विधायक नौक्षम चौधरी भी दो साल के कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंची, जहां उनसे कुछ महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर शिकायत की. फिर क्या विधायक चौधरी नाराज होकर अधिकारियों को फोन घुमा दिया.

दरअसल, नौक्षम चौधरी जब कामां के वार्ड क्रमांक 6 पर पहुंची तो कई महिलाओं ने उनसे पानी की किल्लत को लेकर शिकायत की. महिलाओं का कहना था कि यहां एक हफ्ते से पानी नहीं आया. विधायक नौक्षम चौधरी को यह शिकायत भी उस दौरान मिली, जब वे जनता के बीच अपनी योजनाओं का बखान करने पहुंची थीं.

अफसरों की ली क्लास

महिलाओं की शिकायत सुनकर वह आगबबूला हो गईं और तुरंत जल विभाग के अधिकारी को फोन मिला दिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि वार्ड क्रमांक 6 पर कई महिलाएं बैठी हैं, जो बता रही हैं कि यहां पानी 6-6 दिन नहीं आता. आप इसका तुरंत निदान करें. नहीं तो मेरे भी दफ्तर का पानी बंद कर दें. इस दौरान अधिकारी ने पानी की समस्या से तुरंत निजात दिलाने का आश्वासन दिया.

अधिकारियों को दी चेतावनी

इस दौरान फोन पर ही विधायक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कल से हर वार्ड का दौरा करें और पानी की समस्या को निपटाएं. उन्होंने कहा कि जनता को पानी के लिए तरसाना सरकार की मंशा के खिलाफ है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक के तुरंत एक्शन को लेकर वहां पर मौजूद लोगों ने कहा, विधायक हो तो ऐसा.

ये भी पढ़ेंः ‘एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला मुंबई की मेयर बनेगी…’, वारिस पठान के बयान पर भड़की उद्धव की पार्टी

कामां होगा कामवन

इसके अलावा उन्होंने कामां का नाम बदलने की भी बात कही. विधायक ने कहा कि काफी समय से क्षेत्रवासियों की मांग है कि कामां का नाम बदल दिया जाए, तो बता दें कि जल्द ही यह मांग अब पूरी होने वाली है. नए साल में कामां का नाम बदलकर ‘कामवन’ कर दिया जाएगा. यानी अब नए साल से कामां, कामवन के नाम से जाना जाएगा.

Exit mobile version