List of Mock Drill Districts: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए थे. इन आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी. आतंकियों ने टूरिस्टों से उनका धर्म पूछ कर उन्हें गोली मारी थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले ले रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे माहौल बन रहे हैं. इसी बीच देश के गृह मंत्रालय ने देशभर में बड़ा ऐलान किया है. 7 मई को देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल रिहर्सल का ऐलान किया गया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए गृह सचिव गोविंद मोहन ने देशभर में आदेश दिया है कि 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. देश में पिछली बार साल 1971 में हुआ था. जब भारत-पाक के बीच युद्ध हुआ था. पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सेना के तीनों अध्यक्षों के साथ मुलाकात कर चुके हैं. यही कारण कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें देश भर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं. इन जिलों आज से ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
देश के इन राज्यों में होगी मॉक ड्रिल
7 मई को राजस्थान के 25 जिलों में मॉक ड्रिल रिहर्सल होगा. UP के 19 जिलों में, बिहार के 5 जिलों में, हरियाणा के 11 जिलों में, गुजरात के 18 जिलों में, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में, पंजाब के 20 जिलों में, उड़ीसा के 12 जिलों में, असम के 19 जिलों में, झारखण्ड के 4 जिलों में, अरुणाचल प्रदेश के 19 जिलों में, वेस्ट बंगाल के 26 जिलों में, मध्य प्रदेश के 5 जिलों में, गोवा के 2 जिलों में, महाराष्ट्र के 11 जिलों सहित लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, तिरुवंतपुरम, मेघालय, मणिपुर, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश , दिल्ली, अंडमान-निकोबार पोर्टब्लेयर, आंध्र प्रदेश, विशाखापत्तनम, त्रिपुरा, उत्तराखंड के कई जिलों में मॉक ड्रिल रिहर्सल होगा.
यह भी पढ़ें: युद्ध के दौरान क्या होता है ब्लैकआउट? जानें किन-किन चीजों पर लागू होते हैं इसके नियम
मॉक ड्रिल से पहले हाई लेवल मीटिंंग
7 मई को होने वाले मॉक ड्रिल से पहले 6 मई को गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक हुई. इसमें डीजी NDRF, डीजी होम गार्ड, डीजी फायर पहुंचे. रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं. देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां शुरू की कर दी गईं हैं.
