Vistaar NEWS

‘मोदी की युद्ध नीति शानदार’, अपने लेख में पी चिदंबरम ने की पीएम की तारीफ, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता

P Chidambaram praised PM Modi

पी चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ

P Chidambaram: पहलगाम हमले के बाद दुनिया ने देखा कि भारत अपने निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने में पूरा सक्षम है. भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ खड़ा है. यहीं कारण रहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद जब पाक ने देश पर हमला करने की कोशिश की तो उसके हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उससे काफी नुकसान पहुंचाया. इस पूरे ऑपरेशन पर पीएम मोदी ने अपनी नजर रखी और लगातार सभी अधिकारीयों से लेकर सेना प्रमुखों के साथ लगातार मीटिंग की. हालांकि अब दोनों देशों के बीच शांति विराम का ऐलान कर दिया गया है.

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित अपने लेख में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. जिसके बाद उनका ये लेख काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है.

अपने इस कॉलम में कांग्रेस नेता चिदंबरम ने भारत के पीएम मोदी की युद्ध नीति की काफी तारीफ की है. उन्होंने अपने कॉलम में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को ‘बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित’ बताया. उन्होंने लिखा- ’22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में बदला लेने की आवाजें तेज थीं, लेकिन सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया.’

‘सैन्य कार्रवाई सीमित और सुनियोजित’- चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने कॉलम में भारतीय सेना की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा- ‘सैन्य कार्रवाई सीमित और सुनियोजित थी, जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ठांचे को नष्ट करना था. उन्होंने अपने लेख में पीएम मोदी के इस कदम को समझदारी भरा बताया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने पूर्ण युद्ध की स्थिति को टालते हुए वैश्विक स्थिरता को प्राथमिकता दी.

चिदंबरम ने 2022 में पीएम मोदी द्वारा व्लादिमीर पुतिन को बोले गए शब्दों का भी जिक्र किया. जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘यह युद्ध का युग नहीं है.’ चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी के ये शब्द आज भी दुनिया को याद हैं और यही वजह है कि कई देशों ने भारत को निजी तौर पर युद्ध न करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: भोलारी से लेकर सरगोधा तक…11 एयरबेस पर तबाही के बाद कराहा पाकिस्तान, सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया

पी चिदंबरम ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और पूर्ण युद्ध न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक अस्थिरता पैदा कर सकता था. रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा के संघर्षों को उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया अब युद्ध को बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

Exit mobile version