Kabaddi player Rana Balachauria murder: पंजाब के मोहाली में कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर प्रशंसक बनकर आए थे और फिर सेल्फी लेने के बहाने फायिरंग कर दी. बताया जा रहा है कि बंबीहा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. बंबीहा गैंग का कहना है कि कबड्डी प्लेयर की हत्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला है.
कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान वारदात को अंजाम दिया
घटना मोहाली जिले के सोहाना इलाके की है. सोमवार को कबड्डी (kabaddi) टूर्नामेंट के दौरान हमलावर राणा बालाचौरिया के फैंस बनकर आए थे. फिर सेल्फी लेने के लिए कहा. इस दौरान आरोपियों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद गंभीर हालत में राणा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#UPDATE मोहाली, पंजाब | "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 30 साल के कबड्डी खिलाड़ी श्री कंवर दिग्विजय सिंह को 15 दिसंबर 2025 को शाम 6:05 बजे गोली लगने की चोटों के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लाया गया था। तुरंत क्लिनिकल जांच के बाद, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मुश्किल… https://t.co/9QvfSm7a0F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2025
बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग (Bambiha gang) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. बंबीहा गैंग ने कहा कि वारदात सिद्दू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के मकसद से की गई है. बंबीहा गैंग ने डोनीबल, सगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी जैसे नामों का उल्लेख किया. साथ ही बताया कि विरोधी गैंग जग्गू और लॉरेंस बिश्नोई से संबंध रखने के कारण राणा की हत्या की गई है.
पुलिस ने इलाके को सील किया
वहीं घटना के बाद मोहाली पुलिस (Mohali Police) ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. CCTV फुटेज, सोशल मीडिया पोस्ट और फुटबॉल के रनिंग ट्रैक्स की पड़ताल कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच गैंगस्टर कनेक्शन पर केंद्रित है. हमलावरों की पहचान करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित सुरागों पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: नीतीश कुमार ने मंच पर महिला का हिजाब हटाया, RJD ने वीडियो शेयर कर बिहार के CM पर साधा निशाना
