Delhi: बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बड़ी जीत मिली है. इस बहुमत के बाद बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनाने के बाद बीजेपी कई बड़े फैसले ले सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार बनते ही बीजेपी पिछली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदल सकती है. इसके साथ मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए समिति बना सकती है.
मोहल्ला क्लीनिकों की होगी रीब्रांडिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में नई सरकार मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदल सकती है. इनका नाम बदलकर अर्बन आरोग्य मंदिर या आरोग्य आयुष मंदिर किया जा सकता है. रीब्रांडिंग के साथ इस योजना पर लगे भ्रष्टाचार और फंड के दुरुपयोग के आरोपों पर भी जांच कराएगी. इन आरोपों को लेकर चिंतित है और दिल्ली के नए स्वास्थय मंत्री से 15 दिनों के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट मांगी जाएगी. इस पर अंतिम फैसला नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है.
दिल्ली में लागू की जाएगी आयुष्मान योजना
देश में जब पीएम आयुष्मान भारत योजना शुरु की गई थी. तो दिल्ली के सीएम अलविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया था. दिल्ली में बीजेपी के आने के बाद इसे लागू किया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थय बीमा की सुविधा दी जाती है. दिल्ली में लगभग 51 लाथ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा सकते हैं. जो 70 साल या ऊपर और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को स्वास्थय सुविधा प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मैं बांग्लादेश को PM Modi पर छोड़ता हूं…’, जब डीप स्टेट के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
