Vistaar NEWS

दुलारचंद हत्याकांडः बाहुबली नेता अनंत सिंह समेत 5 पर दर्ज हुआ केस, मोकामा में तनाव

dularchand yadav

दुलारचंद यादव

Dularchand Yadav: बिहार की मोकामा सीट से जेडीयू प्रत्याशी पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई कभी लालू यादव के करीबी रहे और अभ जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. पूरे इलाके में इस हत्या के बाद तनाव का माहौल है. फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को करीब साढ़े 3 बजे जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए दुलारचंद यादव चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इसी बीच अनंत सिंह भी चुनावी जनसभाएं कर अपने समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से जा रहे थे. आरोप है कि इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई और यह देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान कुछ ही देर में गोली चली, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई और आरोप लगा जेडीए प्रत्याशी अनंत सिंह पर. हत्या के बाद दुलारचंद के पोते के बयान के आधार पर पुलिस ने अनंत सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

परिजनों के बयान के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

दुलारचंद की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अनंत सिंह के लोगों ने पहले गोली मारी, इसके बाद गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी. वहीं जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि वे चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे, काफिले की जो गाड़ियां पीछे रह गईं, उन पर जनसुराज पार्टी के समर्थकों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसके पीछे अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह की साजिश बताई. हालांकि सूरजभान सिंह ने इन आरोपों पर चुप्पी साधी है. उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

कौन थे दुलारचंद यादव?

दुलारचंद यादव का नाम भी हिस्ट्रीशीटर में आता था. 2010 में बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने हलफनामे में 11 गंभीर अपराधों की जानकारी दी थी. दुलारचंद एक समय लालू यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद माने जाते थे. साल 2019 में पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव को कुख्यात बदमाश बताकर गिरफ्तार किया था.

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव भी मृतक दुलारचंद के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर हर बड़ी घटना में उन्हीं का नाम क्यों आता है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. फिर भी माना जा रहा उनका इशारा अनंत सिंह पर ही था. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो कहीं सूरजभान सिंह की भी हत्या न हो जाए. तेजस्वी यादव ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में इस समय आचार संहिता लगी हुई है तो कोई हथियार लेकर कैसे चल रहा है.

Exit mobile version