Weather Update: देश के 5 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के बाद गोवा और महाराष्ट्र में भी मानसून दस्तक दे चुका है. पुणे में बादल फटने से नदी-नाले उफान पर आ गए. कई गाड़ियां बह गईं और लोगों के घरों में पानी घुस गया. वहीं मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में आंधी-बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी गई है. छत्तीसगढ़ बादल और बारिश से तापमान तो कम हुआ लेकि साथ ही लोगों को उमस भी महसूस हुई.
MP में नौतपा में 10° तापमान कम हुआ
नौतपा में सामान्य तौर पर भीषण गर्मी देखी जाती है. लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में गर्मी की बजाय आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. रविवार को खजुराहो को छोड़कर अधिकतर शहरों में तापमान में कमी देखने को मिली. हालांकि खजुराहो में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार दिन के तापमान में 10 डिग्री कम है.
MP के 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्य प्रदेश के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के 5 संभागों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर-दुर्ग समेत पांचों संभागों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. बिलासपुर में रविवार को नवतपा के पहले ही दिन गर्मी का असर कम रहा, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.7 डिग्री कम था. हालांकि बारिश के कारण लोगों को उमस भी महसूस हुई.
