Vistaar NEWS

Iran-Israel युद्ध के बीच देशभर से 60 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली आने वाली 28 उड़ाने रद्द; मिडिल-ईस्ट के कई देशों में एयर स्पेस बंद

Symbolic Picture

सांकेतिक तस्वीर

Flights Cancelled: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के कारण भारत में 60 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं. इनमें दिल्ली एयरपोर्ट की 48 उड़ानें शामिल हैं. इनमें दिल्ली आने वाली 28 और यहां से जाने वाली 20 फ्लाइट शामिल हैं. दिल्ली आने वाली 28 उड़ानों में एयर इंडिया की 17, इंडिगो की 8 और अन्य एयरलाइंस की 3 फ्लाइट शामिल हैं. हालांकि इंडिगो ने जल्द ही उड़ाने शुरू करने का ऐलान किया है.

ईरान-इजरायल युद्ध के कारण 4 राज्यों में फ्लाइट रद्द

ईरान-इजरायल युद्ध के कारण मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ा हुआ है. इस कारण दिल्ली के अलावा देश के राज्यों के एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पंजाब शामिल है.

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स रद्द हो गईं. इनमें मिडिल ईस्ट से आने-जाने वाली 3-3 उड़ानें शामिल हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ एयरपोर्ट से अबु धाबी और शारजाह जाने वाली 2 फ्लाइट को कैंसिल किया गया.

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट आने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. इनमें लंदन, अबु धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली उड़ानें शामिल हैं. वहीं अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 भी रद्द भी रद्द हो गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को ईरान ने खारिज किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 24 जून को ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चली जंग के बाद सीजफायर पर सहमति बन गई है. ट्रंप ने इसे ’12 दिन का युद्ध’ करार देते हुए कहा कि यह सीजफायर अगले 24 घंटों में चरणबद्ध तरीके से लागू होगा, जिससे मध्य पूर्व में शांति बहाल होगी. हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस दावे का खंडन किया है, जिससे स्थिति में कुछ अनिश्चितता बनी हुई है.

अराघची ने एक्स पर पोस्ट कर स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई सीजफायर समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इजरायल को पहले अपने हमले रोकने होंगे, जिसके बाद ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. अराघची ने जोर देकर कहा कि इजरायल ने हमले शुरू किए और युद्ध रोकने की जिम्मेदारी भी उसी की है.

ये भी पढ़ें: ईरान के आसमान में इजरायल की एयर सुप्रीमेसी, न प्रॉक्सी काम आए, न रूस-चीन…खामेनेई को कई ‘झटके’ दे गई जंग

Exit mobile version