Terrorist Happy Passia: पंजाब में 14 आतंकी हमलों को अंजाम देने के आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में पकड़ लिया गया. FBI ने US इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) से हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया. हैप्पी पासिया पर आईएसआई के इशारे पर पंजाब के अलग-अलग शहरों, जैसे कि अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर ग्रेनड हमले और विस्फोट कराने का आरोप है. NIA बहुत जल्द हैप्पी पासिया को भारत ला सकती है. पंजाब पुलिस पहले ही हैप्पी को भारत लाने के लिए पत्र लिख चुकी है.
33 FIR और 10 लुक आउट जारी किया गया
पंजाब पुलिस के मुताबिक हैप्पी पासिया के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 33 FIR दर्ज की गई हैं. उसके खिलाफ 10 लुकआउट जारी किया गया है. हैप्पी पासिया को ISI का मोहरा माना जाता है. आरोप है कि ISI के कहने पर उसने चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका किया.
FBI ने इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत पकड़ा
US एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत हिरासत में लिया है. भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकता है. हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.
पंजाब पुलिस ने ध्वस्त किया मॉड्यूल
पिछले साल दिसंबर में पंजाब पुलिस ने हैप्पी पासिया और शमशेर द्वारा चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया था. इसके मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह समेत पांच सदस्यों की गिरफ्तारी भी की गई थी. बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा संचालित यह मॉड्यूल पाकिस्तान-आईएसआई का समर्थन था.
ये भी पढे़ं: Bhopal: निर्वस्त्र करके युवक को बेल्ट से पीटा, मुंह पर चप्पले मारे; लड़के से बुलवाया- अरबाज भाई हमारे बाप हैं
