Vistaar NEWS

पहली बार पर्दे से बाहर आईं ‘सन ऑफ मल्लाह’ की ‘डबल लेडी’, जानिए इन्हें ‘तरक्की की कुंजी’ क्यों मानते हैं मुकेश सहनी

MuKesh Sahani

मुकेस सहनी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के घमासान में जहां हर तरफ राजनीतिक बयानबाजी और रैलियों की धूम है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी (MuKesh Sahani) भी सुर्खियों में आ गए हैं. गुरुवार को जब सहनी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग स्टेशन पहुंचे, तो उनके साथ उनकी जिंदगी की दो सबसे बड़ी ताकतें थीं. जी हां उनकी पत्नी और उनकी बेटी मुस्कान.

वोटिंग के बाद सामने आई यह पारिवारिक तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर ने न सिर्फ सहनी के निजी जीवन को पहली बार सार्वजनिक पटल पर उतारा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि बिहार की राजनीति के इस उभरते सितारे के लिए परिवार ही उनका सबसे बड़ा समर्थन है.

पहली बार दिखी सहनी की ‘डबल लेडी लक’

मुकेश सहनी आमतौर पर अपने राजनीतिक जीवन को निजी जीवन से अलग रखते आए हैं. पोलिंग बूथ पर खींची गई तस्वीर में VIP प्रमुख के ठीक बगल में उनकी बेटी मुस्कान खड़ी थीं, और उनके बगल में नीली साड़ी में उनकी पत्नी मौजूद थीं. ये दोनों ही वो ‘लेडी लक’ हैं, जिनके बारे में सहनी अक्सर जिक्र करते रहे हैं. एक तरफ उनकी पत्नी ने मुंबई में उनके शुरुआती संघर्षों से लेकर राजनीति के शिखर तक का साथ दिया है, वहीं दूसरी ओर, उनकी बेटी मुस्कान को सहनी अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा लकी चार्म मानते हैं.

बेटी नहीं, किस्मत का ‘नक्षत्र’

सहनी खुद मानते हैं कि उनकी बेटी मुस्कान उनके लिए सिर्फ औलाद नहीं, बल्कि किस्मत का नक्षत्र हैं. सहनी का शुरुआती करियर मुंबई में फिल्मों के सेट डिजाइनर के रूप में बेहद सफल रहा था. यह सफलता उन्होंने कड़ी मेहनत से हासिल की थी. उनके करीबी बताते हैं कि मुंबई में उनका काम पूरी तरह से जमने के बाद, उन्होंने अपने पिता जीतन सहनी की मर्जी से एक पारंपरिक अरेंज मैरिज की थी.

शादी के बाद, जब पहली संतान के रूप में बिटिया मुस्कान उनके जीवन में आईं, तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. यह मानते हुए कि उनके आने से घर में खुशियां और तरक्की आई है, उनका नाम मुस्कान रखा गया. सहनी का मानना है कि मुस्कान के जन्म के बाद ही उनकी तरक्की की रफ्तार तेजी से बढ़ी और फिर उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा. मुकेश कहते हैं, “मुस्कान जब से मेरी जिंदगी में आई है, मैं तरक्की की बुलंदियां चढ़ता गया हूं. मैं आज भी अपनी जिंदगी का कोई भी बड़ा काम करने से पहले मुस्कान से शुभ मुहूर्त निकलवाता हूं.”

यह भी पढ़ें: “मेरे आंसू भी नाटक लगते हैं…”, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फैलाया आंचल, QR कोड जारी कर लोगों से मांगी मदद

चुनाव में ‘मां-बेटी’ का सपोर्ट सिस्टम

हालांकि मुकेश सहनी का परिवार मुख्य रूप से मुंबई में रहता है, लेकिन बिहार चुनाव की गहमागहमी और सहनी की व्यस्तताओं को देखते हुए, मां-बेटी दरभंगा स्थित उनके घर आए हुए हैं. इस चुनाव में, जहां एक ओर सहनी महागठबंधन के एक प्रमुख चेहरे के रूप में पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं, वहीं ये दोनों उनके लिए भावनात्मक और घरेलू सपोर्ट सिस्टम का काम कर रहे हैं.

मुकेश सहनी ने कहा, “मेरा संदेश स्पष्ट है कि हर व्यक्ति को अपने घर से निकलना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए. एक बेहतर सरकार और एक बेहतर बिहार बनाने के लिए वोट करें. यह देश आपका है, किसी नेता का नहीं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट करें.”

Exit mobile version