Vistaar NEWS

Pahalgam Attack: खच्चर वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, स्केच देखकर महिला ने शेयर की थी तस्वीर

Pahalgam terror attack suspect taken into custody by police.

पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद खच्चर वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है. जो कि खच्चर चलाने का काम करता है. एक महिला पर्यटक के फोटो शेयर करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. आतंकी हमले के बाद एजेंसी ने संदिग्धों के स्केच जारी किए थे. इसके बाद जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने एक संदिग्ध की फोटो शेयर करते हुए दावा किया था कि आरोपी से उसका झगड़ा हुआ था. महिला ने बताया था कि संदिग्ध हमसे धर्म पूछ रहा था और कलमा पढ़ने की बात कर रहा था. इसके बाद महिला ने संदिग्ध की फोटो ली थी. महिला ने बताया कि फोटो वाला संदिग्ध मोबाइल पर किसी से बात करके 35 बंदूक भेजने की बात कर रहा था.

20 अप्रैल को बसरैन घूमने गई थी महिला

जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने दावा किया, ‘हमारा 20 लोगों का एक ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था. हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे. हम सभी हमले वाले क्षेत्र बैसरन से लगभग 500 मीटर पहले ही उतर गए. यहां कुछ लोग हमसे धर्म पूछ रहे थे. कलमा पढ़ने के लिए कह रहे थे. वहां लोगों ने मेरे भाई से कहा कि तुम रुद्राक्ष क्यों पहनते हो, तो हमारा वहां कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. इसके बाद दूसरे खच्चर वाले की मदद से हम वापस आ गए.’

ये भी पढ़ें: खिसियाए पाकिस्तान ने चीन-चीन चिल्लाना शुरू किया, कहा- चाइना भी ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक सकता है

मोबाइल पर बोला था- प्लान A फेल हो गया

एकता तिवारी ने बताया कि कुछ ही देर बाद उनमें से एक व्यक्ति के पास फोन आया और उसने कुछ दूर जाकर फोन पर कोड वर्ड में कहा कि प्लान A फेल हो गया है. साथ ही 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे बात कर रहा था. इसके बाद हम लोगों का शक और गहरा हो गया. एकता ने बताया, ‘मेरे पास संदिग्ध की फोटो थी, जब एजेंसी ने स्केच जारी किया तो मैंने उनको पहचान लिया.’

Exit mobile version