Viral Audio: मुंबई के HDFC बैंक की महिला कर्मचारी का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेना और जवानों के बारे में अनाप-शनाप बोल रही है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद उस महिला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, यहां तक कि उस महिला के खिलाफ लोग सख्त कार्रवाई की भी मांग भी कर रहे हैं.
लोग कर रहे हैं सख्त कार्रवाई की मांग
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों का काफी गुस्सा फूट रहा है. ऑडियो मुंबई के HDFC बैंक की एक महिला कर्मचारी का बताया जा रहा है, जिसमें महिला एक सेना के जवान को लोन रिकवरी के लिए कॉल करती है. लेकिन जब जवान उस महिला से बैंक द्वारा ज्यादा ब्याज पर सवाल उठाता तो महिला भड़कने लगती है और सेना के जवानों और शहीदों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगती है. वहीं अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोग HDFC बैंक से इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
‘गंवार हो तभी बॉर्डर पर भेज दिए…’
ऑडियो के मुताबिक महिला जवान से कहती है कि मैसेज का जवाब देना चाहिए था. अगर मजबूरी थी तो भी बताना चाहिए था. इस बात पर जवान कहता है कि मैंने कई बार पूछा कि 15 लाख 85 हजार रुपये का लोन सेंशन हुआ, फिर 16 लाख के हिसाब से मुझसे ब्याज कैसे लिया जा रहा है? ये सुनकर महिला और भी ज्यादा भड़क जाती है और कहती है कि 75 बार बताया तुम्हें, अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हैं. पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करते. गंवार हो इसलिए बॉर्डर पर भेजे गए, गंवार-जाहिल कहीं के.
शहीदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी
जब आर्मी का जवान महिला से ढंग से बात करने को कहता है तो महिला बोलती है कि तुम्हारे जैसे लोग ही होते है जिनके बच्चे विकलांग पैदा होते हैं. तुम्हारे जैसे ही बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं. फोन रखो और पंद्रह दिन में आना, देखती हूं तुम कहां के तुर्रम खां हो. मैं भी डिफेंस फैमिली से संबंध रखती हूं. इस पर जवान कहता है कि मै आपको दिखाता हूं जिस तरह से आप बात कर रहीं है. फिर महिला कहती है कि दिखाओ कितनी बड़ी फैमिली से हो. अगर बड़ी फैमिली से होते को लोन पर नहीं जीते. 15-16 लाख लोन नहीं लेते. चल ज्ञान मत दे.
ये भी पढ़ें: ‘भगवान से ही कुछ करने को कहो’ वाली टिप्पणी पर बढ़ा विवाद, खजुराहो मूर्ति मामले में अब CJI गवई ने दी सफाई
इसके जवाब में जवान कहता है कि अब मैं आपको दिखाता हूं. आपकी रिकॉर्डिंग है मेरे पास. फिर महिला कहती है बोल मत आकर दिखा, रख रिकॉर्डिंग, जिधर भेजने का है भेज, जिधर दिखाने का है, दिखा, बिंदास दिखा, जो चाहिए मैं भेज देती हूं. तुम क्या घंटा मुझे देखोगे, तुम जो उखाड़ सकते हो, उखाड़ लो.
वहीं अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों में बेहद गु्स्सा है. देश के लोग HDFC बैंक से उस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
