Vistaar NEWS

मुंबई से मुजफ्फरनगर जा रही ट्रेन का बंद हुआ AC, एक यात्री की मौत, जानिए अब रेलवे ने क्या कहा

Pawan Express

ट्रेन का बंद हुआ AC, पैसेंजर की मौत

Uttar Pradesh: मुंबई से मुजफ्फरनगर जा रही पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) के B2 कोच में एक यात्री की अचानक मौत हो गई. कोच का एयर कंडीशनिंग सिस्टम अचानक बंद हो गया, जिससे बोगी में सवार यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो गया. इसी दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

गर्मी से हुई मौत!

मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है. सरफराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई के धारावी इलाके में रहते थे और मजदूरी कर परिवार का गुजर-बसर करते थे. वे अपने भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ गांव जा रहे थे. लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही इस दुखद घटना ने उनके परिवार को झकझोर दिया. शादी का माहौल अब मातम में तब्दील हो गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

पवन एक्सप्रेस जब वाराणसी से गाजीपुर की ओर निकली, तभी ट्रेन के B2 कोच का AC खराब हुआ और वो बंद हो गया. इससे बोगी में गर्मी और उमस इतनी बढ़ गई कि यात्री बेहाल हो गए. सरफराज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उनकी हालत गंभीर हो गई. सहयात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस (RPF) को दी. ट्रेन को औड़िहार स्टेशन पर रोककर सरफराज को सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पत्नी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

सरफराज की अचानक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया इस घटना के बाद मृतक की पत्नी शबनम ने बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. मुंबई से वाराणसी पहुंचने तक उनके पति बिल्कुल ठीक थे. उन्होंने वाराणसी पहुंचने के दौरान सबके साथ बैठकर खाया था. लेकिन जब ट्रेन वाराणसी से आगे पहुंची और AC बंद हो गया. तब उन्हें घबराहट होने लगी जिसके चलते वह कभी ट्रेन की खिड़की के पास तो कभी गेट के पास जा रहे थे. जब ज्यादा तबीयत बिगड़ गई तो ट्रेन औड़िहार स्टेशन पर रुकी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई.

मृतक सरफराज बीमार रहते थे. उनकी पिछले 4 सालों से डायलिसिस चल रही थी. सरफराज अपने परिवार के साथ पवन एक्सप्रेस के कोच B2 के 23 और 24 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे. पत्नी शबनम सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं. 19 और 20 जून को सरफराज के भाई और बहन की शादी हैं, जिसमें शामिल होने के लिए उनका पूरा परिवार गांव जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस खाई में फेंकी गई थी राजा की लाश, वहीं से बरामद हुआ मर्डर में इस्तेमाल दूसरा ‘डाव’

रेलवे का बयान

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया. इस मामले को लेकर रेलवे PRO अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसी बंद होने से किसी यात्री की मौत नहीं हुई है. बल्कि यात्री की दोनों किडनी खराब थीं. इसकी वजह से उनकी मौत हुई होगी और इसके लिए वह कोई भी वीडियो बयान जारी नहीं करेंगे.

Exit mobile version