Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है. पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया, लेकिन जन सुराज पार्टी के खेमे में काफी हलचल नजर आ रही है. दरअसल, वोटिंग से एक दिन पहले जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा का दामन थामकर प्रशांत किशोर की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है.
विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले मुंगेर सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. संजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. चुनाव के ठीक एक दिन पहले संजय सिंह के इस कदम के बाद मुंगेर के चुनावी समीकरण बदल सकते हैं.
पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ
कल के पहले तक, जो संजय सिंह प्रशांत किशोर के साथ थे और जन सुराज के उम्मीदवार के तौर पर मुंगेर पर प्रचार कर रहे थे, वे अब बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. संजय सिंह का का कहना है कि राज्य के विकास और स्थिर सरकार के हित में उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो काम किया है, उसे आगे बढ़ाने में वे अब भाजपा और एनडीए का साथ देंगे.
मतदान से पहले ही जन सुराज से हाथ से निकली एक सीट
मुंगेर विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदान होना है. लेकिन, उसके पहले ही जन सुराज उम्मीदवार के पाला बदलने से इलाके में सियासी समीकरण बदलने के पूरे आसार हैं. अब जन सुराज और संजय सिंह के समर्थकों का क्या रूख होगा, ये कहना तो जल्दबाजी है. लेकिन आखिरी वक्त में संजय सिंह के पाला बदलने से प्रशांत किशोर के लिए इसे रणनीतिक तौर पर बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल, बिहार में मतदान से पहले ही जन सुराज के हाथों से एक सीट चली गई है.
