WB Police Bomb Recovery: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. जगह-जगह पर जांच की जा रही हैं. आज पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तीन प्लास्टिक के बैग से 70 सॉकेट बम बरामद किए हैं. इतनी भारी मात्रा में बम मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद रानीनगर थाना क्षेत्र स्थित कुपिला बिस्वास पाड़ा इलाके को तुरंत सील कर दिया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी मुर्शिदाबाद में 85 बम बरामद किए गए थे.
Murshidabad, West Bengal: Police recovered 70 socket bombs from three plastic jars in Kupila Biswas Para under Raninagar (Domkal) Police Station. A total of 70 bombs were seized, and the area has been cordoned off by Domkal police. The district Bomb Disposal Squad and the West… pic.twitter.com/qaQFRUaFSp
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
न्यूज एजेंसी एआईएनएस के अनुसार, “मुर्शिदाबाद में रानीनगर (डोमकल) थाना अंतर्गत कुपिला बिस्वास पारा के पास पुलिस ने तीन प्लास्टिक जार से 70 सॉकेट बम बरामद किए. कुल 70 बम जब्त किए गए और डोमकल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जिला बम निरोधक दस्ते और पश्चिम बंगाल सीआईडी को सूचित कर दिया गया है.”
ये भी पढ़ेंः गाजा पट्टी में अब तक 70 हजार लोगों की मौत, नहीं थम रहे इजरायल के हमले, हमास के हर ठिकाने तबाह कर रही IDF
11 नवंबर को भी मिले थे 80 बम
इस अलावा भी 11 नवंबर 2025 को ही डोमकल, गुढ़िया और सालार इलाकों से करीब 80 बम बरामद किए गए थे. मुर्शिदाबाद वह इलाका है, जहां बीच-बीच में ऐसे खुलासे होते रहते हैं. मुर्शिदाबाद में लगातार हो रहे बम खुलासे से न केवल स्थानीय स्तर पर चिंता है, बल्कि सीमा सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
