Vistaar NEWS

हुंमायू कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे की रखी नींव, ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे समर्थक, BJP ने ममता बनर्जी को घेरा

Babri Masjid foundation stone event in Murshidabad

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तरह के ढांचे के शिलान्यास पर समर्थक ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे.

Babri Masjid foundation stone: पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं अकबर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का शिलान्यास करने के बाद सियासत गरमा गई है. हुमायूं अकबर के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास की घोषणा के बाद समर्थक भी सिर पर ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे. शनिवार को हुमायूं अकबर ने मौलवियों के साथ मिलकर मस्जिद का फीता काटकर औपचारिकता भी पूरी की.

‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर हो सकता है खतरा’

वहीं मुर्शिदाबाद में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर शिलान्यास की घोषणा के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी अपने हाथ गंदे किया बिना ही ध्रुवीकरण की साजिश रच रही हैं.

वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मामले पर कहा, ‘साम्प्रदायिक रूप से ये क्षेत्र बेहद संवेदनशील है. अगर स्थिति बिगड़ती है तो इसका असर नेशनल हाईवे-12 पर पड़ेगा, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारी खतरा हो सकता है.’

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई

मुर्शिदाबाद में हुमायूं अकबर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या भीड़ देखी गई. हुमायूं के समर्थक मस्जिद निर्माण के लिए कई जिलों से ईंट-पत्थर सिर पर रखकर पहुंचे. वहीं मस्जिद शिलान्यास के कार्यक्रम को देखते हुए बेलडांगा समेत आसपास के इलाके में सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. लोकल पुलिस समेत कई फोर्स के 3 हजार से ज्यादा जवान इलाके में तैनात किए गए हैं.

‘BJP और RSS अशांति फैलाने की साजिश रच रहे’

वहीं हुमायूं अकबर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के खिलान्यास करने पर टीएमसी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. टीएमसी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं टीएमसी ने हुमायूं अकबर को बीजेपी का एजेंट बताया है.

Exit mobile version