Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम में क्यों तैनात नहीं थे सुरक्षा बल?’ सरकार ने कहा- टूर ऑपरेटर्स ने टूरिस्ट प्लेस को किया एक्टिव, प्रशासन को नहीं दी जानकारी

all_india_meet

सर्वदलीय बैठक शुरू

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पीएम मोदी ने बुधवार शाम CCS की बैठक की, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है. इसके साथ और भी कई फैसले लिए गए हैं. वहीं गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता शामिल हुए थे.

विपक्ष ने सुरक्षाबलों की तैनाती न किए जाने के मामले को उठाने के साथ ही कहा कि तमाम राजनीतिक सरकार के साथ हैं और सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसका वे भरपूर समर्थन करेंगे.

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा कि सिक्योरिटी घटनास्थल पर क्यों नहीं थी? इस पर सरकार की तरफ से बताया गया कि टूर आपरेटर्स ने खुद से टूरिस्ट प्लेस को एक्टिव किया. स्थानीय प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी और बुकिंग स्टार्ट करा दी, जिससे भरी संख्या में टूरिस्ट वैली से घोड़े से घटनास्थल तक गए. सरकार का कहना था कि आम तौर पर इस जगह पर अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेप्लॉयमेंट जून के महीने में होता है.

सरकार को पूरा समर्थन- कांग्रेस

वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस हादसे (पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं. हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं.” इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है.

सीआरपीएफ की तैनाती क्यों नहीं थी? – ओवैसी

जबकि, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है. अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है. CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया? त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी.”

सुरक्षा में चूक क्यों हुई- संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे. जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया. सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई.”

रुचि तिवारी

Delhi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सर्वदलीय बैठक में कश्मीर में शांति के प्रयास पर बात

रुचि तिवारी

Delhi: दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद संसद भवन से बाहर निकलते हुए

रुचि तिवारी

Delhi: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया

रुचि तिवारी

Pahalgam Terror Attack: सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल गांधी ने किरेन रिजिजू से की बात

रुचि तिवारी

Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे.

रुचि तिवारी

Delhi: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे

निधि तिवारी

सांसद शांभवी चौधरी ने कहा- ‘…पहलगाम में जो हुआ वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. हम कड़े शब्दों में उसकी निंदा करते हैं. नागरिकों पर हमला क्रूरता और कायरता को दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवादियों को सजा मिलेगी और आतंक को मिट्टी में मिला दिया जाएगा… यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) बिहार की धरती से आतंकवादियों को ये संदेश दिया…’




निधि तिवारी

JDU सांसद संजय कुमार झा ने हमले पर कहा- ‘… पूरा देश एकजुट है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है. उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) बिहार की धरती से संदेश दिया है…’

निधि तिवारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- ’22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी लोग मेरे साथ हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एच.एन. अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसे किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए. हम आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अपने माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सर्वदलीय बैठक के लिए शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) पहुंचे

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा महाराष्ट्र के पर्यटकों के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था कर यात्रियों को श्रीनगर से मुंबई के लिए रवाना किया गया

निधि तिवारी

भारत ने आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. वीडियो चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना के हैं.

निधि तिवारी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पटना में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई

निधि तिवारी

हमले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है कि वे आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देंगे… पूरे देश की जनता को विश्वास है कि उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा…”

किशन डंडौतिया

भारत में नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल- सूत्र

निधि तिवारी

अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्थानीय सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ‘पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन पूरे देश में गुस्सा है… पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद खत्म होना चाहिए. पाकिस्तान को उचित जवाब मिलना चाहिए.’

निधि तिवारी

भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) परिसर में आग लग गई

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘हम उन परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. चाहे वह हमारे मेहमान हों, वह 25 लोग जो छुट्टियां मनाने आए थे या हमारा बहादुर जवान जो दूसरों को बचा रहा था. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रगुजार हूं कि कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां लोग अपनी मर्जी से बाहर न आए हों… मेरी बाकी देश से एक ही गुजारिश है, कृपया कश्मीरियों को दुश्मन न समझें. हम दोषी नहीं हैं… जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं… भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, उन्हें हमसे जो भी मदद चाहिए होगी हम करेंगे… सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, ये अच्छी बात है… घायलों का इलाज जारी है…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आजादी के अनेक दशकों बाद जहां देश को संसद की नई ईमारत मिली, वहीं देश में 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए. पंचायतों को पर्याप्त फंड मिले, ये भी सरकार की प्राथमिकता रही है. बीते 10 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है. ये सारा पैसा गांवों के विकास में लगा है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमने देखा है कि पंचायतों ने कैसे सामाजिक भागीदारी को सशक्त किया है. बिहार, देश का पहला राज्य था जहां महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण की सुविधा दी गई. आज बहुत बड़ी संख्या में गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज की बहन-बेटियां बिहार में जन-प्रतिनिधि बनकर सेवाएं दे रही हैं. यही सच्चा सामाजिक न्याय है, यही सच्ची सामाजिक भागीदारी है.’

निधि तिवारी

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा- ‘दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी के कार्यक्रम में सभी की व्यस्तता की वजह से दिल्ली में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती थी इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे लेकिन पहलगाम में जो बर्बर नृशंस नरसंहार हुआ है उसके विरोध में आयोजित इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार राष्ट्र हित में जो भी फैसले लेगी, जदयू उन फैसलों के साथ होगी.’


निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ’22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है… पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘…मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.’

निधि तिवारी

भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

निधि तिवारी

पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सरकार का X हैंडल ब्लॉक, IT मंत्रालय ने की थी X से अकाउंट बंद करने की अपील

निधि तिवारी

‘बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता’- सीएम योगी आदित्यनाथ

निधि तिवारी

उधमपुर में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ मेें सेना का एक जवान शहीद

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय

निधि तिवारी

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शुरू

बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, CPP अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद

निधि तिवारी

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने की वजह से फैक्ट्री के अंदर धमाका भी हुआ. आग बुझाने का काम जारी है: दिल्ली फायर सर्विसेज

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘…आवश्यकता इस बात की है कि यह जो कायराना, बुज़दिलाना, झकझोर देने वाली निर्दोषों की हत्याएं हुई हैं उस पर सबक सिखाने वाले कदम उठाए जाने चाहिए. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से बात करके अपना पूर्ण समर्थन दिया है. देशहित में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जो कदम उठाए जाएंगे, हम उसके साथ हैं.’




निधि तिवारी

संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ भारत की अपनी 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा संपन्न कर अमेरिका के लिए रवाना हुए.

निधि तिवारी

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे आज नई दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. जम्मू-कश्मीर में हाल के घटनाक्रमों और मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर श्रीकांत शिंदे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और पहलगाम हमले से प्रभावित प्रत्येक नागरिक के लिए अटूट समर्थन पर शिवसेना का दृढ़ रुख व्यक्त करेंगे: शिवसेना

निधि तिवारी

पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है. संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रही हैं: रक्षा सूत्र

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ‘जो 22 तारीख की रात को कांग्रेस ने सर्वदलिय बैठक बुलाने की मांग की थी उसे स्वीकार करते हुए सरकार ने आज सर्वदलिय बैठक बुलाई है. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बैठक में शामिल होंगे. यह इस देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता पर सीधा हमला है, इस गंभीर हमले के सभी पहलुओं पर CWC की बैठक में चर्चा की जाएगी. आज महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा देश इन निहत्थे पर्यटकों के लिए न्याय की उम्मीद कर रहा है…’

निधि तिवारी

केंद्र सरकार द्वारा आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी

निधि तिवारी

हमें गौतम गंभीर से जुड़े एक ईमेल आईडी पर कथित धमकी भरे मेल के बारे में जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. उन्हें पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है, और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं: दिल्ली पुलिस

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहलगाम आतंकी हमले में कल शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.

निधि तिवारी

NIA मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को हिरासत में रखा गया है. हिरासत के दौरान एजेंसी उससे विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके

निधि तिवारी

22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मारे गए थे

निधि तिवारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बेंगलुरु निवासी भारत भूषण के घर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिवार से बातचीत की

निधि तिवारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी

निधि तिवारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी

https://x.com/AHindinews/status/1915248835527311806

निधि तिवारी

पुरी से एक बच्चे सहित 8 पर्यटकों का समूह सुरक्षित रूप से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर वापस लौटा। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद संबित पात्रा मौजूद रहें

Exit mobile version