Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित से श्रीनगर में मुलाकात की. राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला से भी मिले. पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम आतंकवादियों ने भाइयों से भाइयों को लड़ाने के लिए किया है. मगर भारतीय एकजुट हैं और आतंकियों की कोशिश विफल होगी.
राहुल गांधी ने कहा- ‘यह एक दुखद घटना है. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि आज सारा देश एक साथ खड़ा है. कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है. सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं.’
इधर, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे. वह वहां 15 कॉर्प्स (चिनार कॉर्प्स) के कमांडर से मौजूदा सुरक्षा हालात और आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही सैन्य कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी ली.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर चुने गए
उन्होंने कहा- ‘हमारा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और जरूरी सुविधाएं प्रदान करना होगा. हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे…’
#watch दिल्ली: राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर चुने गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और ज़रूरी सुविधाएं प्रदान करना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन… pic.twitter.com/ZFvh8jtTGh
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तरी कमान मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उधमपुर पहुंच गए हैं. सेना प्रमुख को पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है: सेना के अधिकारी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे
#watch दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/wcBPsI3flI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
अमृतसर (पंजाब): स्पेशल डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी ने बताया- ‘नशा के विरुद्ध हमने अभियान शुरू किया है जिसे लगभग 50 दिन हो गए हैं. इस अभियान के तहत अब तक लगभग 43 किलो से ज्यादा हेरोइन और 2 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी गई है. 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.’
#watch अमृतसर (पंजाब): स्पेशल डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी ने बताया, “नशा के विरुद्ध हमने अभियान शुरू किया है जिसे लगभग 50 दिन हो गए हैं। इस अभियान के तहत अब तक लगभग 43 किलो से ज्यादा हेरोइन और 2 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी गई है। 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।” https://t.co/MMvbAMopRO pic.twitter.com/6zbPlCHGMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
दिल्ली के मेयर बने BJP के राजा इकबाल
बीजेपी उम्मीदवार को मिले 133 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मिले केवल सिर्फ 8 वोट
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
#watch अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: #pahalgamterrorattack के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Viaq9tw0oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
MCD मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘अब भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. अब महापौर दिल्ली का होगा और दिल्ली के विकास में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और महापौर के नेतृत्व में नगर निगम हम सभी दिल्ली की काया पलटेंगे…’
#watch दिल्ली: MCD मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “अब भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। अब महापौर दिल्ली का होगा और दिल्ली के विकास में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और महापौर के नेतृत्व में नगर निगम हम सभी दिल्ली की काया पलटेंगे…” pic.twitter.com/0h4TWgyV96
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
राहुल गांधी बादामीबाग कैंटोनमेंट में स्थित सेना के अस्पताल में पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने कुशलक्षेम पहुंचे
AIMPLB के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा- ‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवाद को वितपोषित कर रहा है, ये बहुत अफ़सोसनाक और घिनौना बयान है. भारत पहले दिन से ये बात कहता आया है. अंतर्राष्ट्रीय समूहों को भी आगे आकर पाकिस्तान से हर तरह की दहशतगर्दी को खत्म करना चाहिए. भारत को पाकिस्तान से अपने तमाम डिप्लोमेटिक रिश्ते खत्म करे जिससे हमें हमेशा के लिए दहशतगर्दी से निजाद हासिल हो सके.’
#watch लखनऊ: AIMPLB के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवाद को वितपोषित कर रहा है, ये बहुत अफ़सोसनाक और घिनौना बयान है। भारत पहले दिन से ये बात कहता आया है। अंतर्राष्ट्रीय समूहों को भी… pic.twitter.com/lVoBC4DRu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
यूपी बोर्ड परिणाम 2025 में अनुष्का सिंह ने कक्षा 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. अनुष्का ने बताया- ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करती थी. मुझे IAS ऑफिसर बनना है.’
#watch कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश): यूपी बोर्ड परिणाम 2025 में अनुष्का सिंह ने कक्षा 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
अनुष्का ने बताया, “मैं बहुत खुश हूं। मैं रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करती थी। मुझे IAS ऑफिसर बनना है।” pic.twitter.com/hhGTV5J55F
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ‘हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा…’
#watch शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा…” https://t.co/MUqWlaBDwq pic.twitter.com/4r3sjjrwWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
सेंट्रल लखनऊ के DCP आशीष श्रीवास्तव ने कहा- ‘पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से टूरिस्ट या मेडिकल वीजा पर आए लोगों को तुरंत वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ में ऐसे 8 पर्यटकों को वापस जाने का आदेश दिया गया है, जिनमें से 5 जा चुके हैं. मेडिकल टूरिज्म में कोई नहीं था… हम भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का ठीक से पालन कर रहे हैं… पुलिस लगातार लोगों के बीच जा रही है, उनसे संवाद कर रही है और गश्त कर रही है, कानून और सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा रही है… संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की भी जांच की जा रही है, जिनसे खतरा हो सकता है. हमने होटलों और धर्मशालाओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी वहां ठहरे, उसकी ID पूरी तरह से चेक की जाए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए…’
#watch लखनऊ: #pahalgamterrorattack पर सेंट्रल लखनऊ के DCP आशीष श्रीवास्तव ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से टूरिस्ट या मेडिकल वीजा पर आए लोगों को तुरंत वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ में ऐसे 8 पर्यटकों को वापस जाने का आदेश दिया गया है, जिनमें से 5 जा चुके हैं।… pic.twitter.com/bvjbx5juXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
वीजा रद्द किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं और उनसे अपने-अपने राज्यों में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कह रहे हैं: सूत्र
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्टी नेताओं और नागरिक प्रतिनिधिमंडलों से मिलने हरि निवास पहुंचे.
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्टी नेताओं और नागरिक प्रतिनिधिमंडलों से मिलने हरि निवास पहुंचे। pic.twitter.com/sKxuK6g1T4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से न केवल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा- ‘बल्कि आतंकवाद के बुनियादी ढांचे और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को कुचलने के प्रयासों को भी तेज करने को कहा है.’
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से न केवल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा, बल्कि आतंकवाद के बुनियादी ढांचे और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को कुचलने के प्रयासों को… pic.twitter.com/oQxCjkBL9M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट ने वीर सावरकर के बयान को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की
पाकिस्तान का इंडस वॉटर ट्रीटी पर बड़ा बयान
इंडस वॉटर ट्रीटी को किसी भी तरह से नहीं रोका जा सकता है. यह द्विपक्षीय समझौता है जो विश्व बैंक की मध्ययता में किया गया था. पानी के फ्लो को किसी भी तरह डिस्टर्ब करना युद्ध के समान माना जायेगा और फुल फोर्स पॉवर से इसको रोका जायेगा.
भारतीय सेना ने किया बड़ा युद्धाभ्यास
भारतीय सेना की जयपुर स्थित सप्तशक्ति कमान ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में पाकिस्तान से सटी सीमा पर रसेल-वाइपर नाम का बड़ा युद्धाभ्यास किया है. इस युद्धाभ्यास में बिहाइंड द एनेमी लाइंस यानी दुश्मन की सीमा में घुसकर स्ट्राइक की जाएगी, उसका अभ्यास किया गया.
पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश हर भारतीय की भावना का प्रतिबिंब है. आतंकवादियों और उनके समर्थकों को अब बख्शा नहीं जाएगा. ये नया भारत है जो आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. पहलगाम में निर्दोषों की हत्या करने वाले दरिंदों को ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी, मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ नारा नहीं है बल्कि हमारी वचनबद्धता है… हमारे निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला लिया जाएगा..अब आतंक को जवाब मिलेगा. आतंक को मैदान पर भी जवाब मिलेगा और मोर्चे पर भी मिलेगा.’
#watch दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश हर भारतीय की भावना का प्रतिबिंब है। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ये नया भारत है जो आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। पहलगाम में निर्दोषों की… pic.twitter.com/uBa7a6sIOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय और ट्रांजिट कैंप में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया.
#watch ऋषिकेश (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय और ट्रांजिट कैंप में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/oxYG5dAE4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए
#watch दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने #pahalgamterrorattack के विरोध में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। pic.twitter.com/NXg8xplVr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा- ‘सर्वदलीय बैठक में हमने पूरा सहयोग देने की बात कही है. राहुल जी आज कश्मीर जा रहे हैं ताकि पीड़ित लोगों को सांत्वना दे सकें. हमने कहा है कि सरकार जो भी उचित कदम उठाना चाहती है वह उठाए और हम सरकार के साथ हैं.’
#watch हैदराबाद | कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में हमने पूरा सहयोग देने की बात कही है। राहुल जी आज कश्मीर जा रहे हैं ताकि पीड़ित लोगों को सांत्वना दे सकें। हमने कहा है कि सरकार जो भी उचित कदम उठाना चाहती है वह उठाए और हम सरकार के साथ हैं।”… pic.twitter.com/M9HwHWA3Ik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कह- ‘बहुत ही दुखद हमला है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. हम सब को एक होकर इसका मुकाबला करना होगा. हमने तमाम मस्जिदों से खास तौर पर जामा मस्जिदों से, मदरसों से गुजारिश कर दी है कि जुमे की नमाज में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जो लोग इस हमले में शहीद हो गए. उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की जाएगी. तमाम इमाम आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर ऐलान करेंगे. आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है. आतंकवादी शैतान होता है…’
#watch दिल्ली: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा, “बहुत ही दुखद हमला है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। हम सब को एक होकर इसका मुकाबला करना होगा। हमने तमाम मस्जिदों से खास तौर पर जामा मस्जिदों से, मदरसों से… pic.twitter.com/Awj2AqOi0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
15 कमांडर के साथ सेना प्रमुख की मीटिंग जारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्हें 15 कोर कमांडर सुरक्षा स्थिति और अपने क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कोर कमांडर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट दे रहे हैं.
Indigo एयरलाइन कंपनी ने कहा- ‘हम पाकिस्तान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं.’
#6etraveladvisory: We’re closely monitoring the situation following the sudden airspace closure by Pakistan. Some of our international flights remain impacted. Please check your flight status https://t.co/ll3K8PwtRV and rebooking options https://t.co/51Q3oUe0lP. pic.twitter.com/ya6WlSS4EM
— IndiGo (@IndiGo6E) April 25, 2025
बंदीपुरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए: जम्मू-कश्मीर पुलिस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अपोस्टोलिक नन्सिएचर का दौरा किया और पोप फ्रांसिस के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत और नेपाल के अपोस्टोलिक नन्सियो आर्चबिशप डॉ. लियोपोल्डो गिरेली से शिष्टाचार भेंट भी की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अपोस्टोलिक नन्सिएचर का दौरा किया और पोप फ्रांसिस के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत और नेपाल के अपोस्टोलिक नन्सियो आर्चबिशप डॉ. लियोपोल्डो गिरेली से शिष्टाचार भेंट भी की: कांग्रेस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
(सोर्स-AICC) pic.twitter.com/0ZgIItTNhe
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वे थोड़ी देर में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे.
#watch दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वे थोड़ी देर में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे। pic.twitter.com/URCBFGdDjb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को आज चंगमपुझा पार्क में सार्वजनिक दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके घर वापस लाया गया.
#watch कोच्चि, केरल | पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को आज चंगमपुझा पार्क में सार्वजनिक दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके घर वापस लाया गया। pic.twitter.com/aZElcZMLkW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
जम्मू और कश्मीर: आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा के कोलनार अजस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई: चिनार कोर, भारतीय सेना
OP KOLNAR, Bandipora
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 25, 2025
On 25 Apr 2025, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Search Operation was launched by #indianarmy and @JmuKmrPolice in general area Kolnar Ajas, Bandipora. Contact was established and firefight ensued.
Operation is…
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- ‘ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे जो वहां पर्यटक गए थे उनके साथ जो घटना घटी वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आतंकवादियों ने जिस तरह का काम किया है उसके खिलाफ भारत सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
#watch पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे जो वहां पर्यटक गए थे उनके साथ जो घटना घटी वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आतंकवादियों ने जिस तरह का काम किया है उसके खिलाफ भारत सरकार को सख्त… pic.twitter.com/M9AjwFV7U1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए: जम्मू-कश्मीर पुलिस
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘…प्रदेश और देश के विकास के लिए उन्होंने जो अपना योगदान दिया है उनकी स्मृतियों को लगातार ये सरकारें आगे बढ़ा रही हैं. आज इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों की ओर से स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
#watch यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “….प्रदेश और देश के विकास के लिए उन्होंने जो अपना योगदान दिया है उनकी स्मृतियों को लगातार ये सरकारें आगे बढ़ा रही हैं। आज इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों की ओर से स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता… https://t.co/rrj8CllYTg pic.twitter.com/fbR07MFnpO
भारत के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया- ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन सिटी के लिए रवाना हुईं. उनके साथ केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी हैं.’
President Droupadi Murmu departs for Vatican City to attend the State Funeral of HH Pope Francis. She is accompanied by Union Minister for Parliamentary Affairs and Minority Affairs, Shri Kiren Rijiju; Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry and… pic.twitter.com/yCoZh8s0nq
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 25, 2025
नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया. कोई हताहत नहीं हुआ. विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है: भारतीय सेना के अधिकारी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा
#watch पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा। pic.twitter.com/vXA1lYRZ0N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने ‘बंद’ का आह्वान किया, चांदनी चौक के बाजार आज बंद दिखे
#watch दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने ‘बंद’ का आह्वान किया, चांदनी चौक के बाजार आज बंद दिखे। pic.twitter.com/ukiyJ8t4DG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
वीडियो पहलगाम से आज सुबह के हैं, जहां 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में एक भयानक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई
#watch जम्मू-कश्मीर: वीडियो पहलगाम से आज सुबह के हैं, जहां 22 अप्रैल को बैसरन मैदान में एक भयानक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई। pic.twitter.com/sAs1AEGzau
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
उधमपुर मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 6 पैरा SF के हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी जा रही है
#watch जम्मू (जम्मू-कश्मीर): उधमपुर मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 6 पैरा SF के हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी जा रही है। pic.twitter.com/aFOhP8Gy4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
