LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को लेकर काफी सख्त हो गया है. इस बीच दोनों देशों में डिफेंस ऑपरेशन और आर्मी मूवमेंट को लेकर भी हलचल बढ़ी हुई है. इस बीच भारत सरकार ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने मीडिया चैनलों को संयम बरतने को कहा है. सरकार ने मीडिया चैनलों से संयम बरतनें की अपील करते हुए कहा है की सेना के मूवमेंट का लाइव प्रसारण न करें.
भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए जारी कई गई ए़डवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया चैनलों से संयम बरतने की अपील की जाती है. डिफेंस ऑपरेशन पर सूत्रों आधारित समाचार, रियल टाइम कवरेज या सेना के मूवमेंट को न दिखाएं.
शनिवार, 26 अप्रैल की सुबह यूपी के सहारनपुर के देवबंद में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. विस्फोट इतना बड़ा था कि हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. धमाके को देखते हुए बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पटाखा फैक्ट्री में जब ये घटना हुई तब वहां 10 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.
बता दें कि जब यह विस्फोट हुआ तो इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग ढह गई. वहीं, मृतकों के चीथड़े कई मीटर दूर तक जा गिरे. विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है. हादसे से गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया. आरोप है कि अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. फिलहाल कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस फोर्स ने इलाके को सील कर दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इधर, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात LoC की कई पोस्टों पर फायरिंग की. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी दिया. सेना LoC के हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं, शुक्रवार भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 आतंकियों के घर को धमाके से ध्वस्त कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही घाटी मे सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- ‘जो पर्यटक शहीद हुए हैं, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है… गुजरात की वह मां, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने जो खोया है, उन्हें जो दुख हुआ है उसे कोई कम नहीं कर सकता, हमारे शब्द भी कम नहीं कर सकते. ऐसी घटनाओं की हम सभी मिलकर निंदा करते हैं. जब सर्वदलीय बैठक हुई तो सभी दल इस हमले के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हुए. समाजवादी पार्टी का भी मानना है कि सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहती है वह उठाए, जिन फैसलों से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने का काम किया है उसके साथ पूरे देश की जनता है. हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी. आतंकवाद खत्म होगा और पाकिस्तान या और जो देश उससे मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी. हमें उम्मीद है कि जब सरकार को इतना समर्थन मिल रहा है तो भविष्य में कोई इंटेलिजेंस या सुरक्षा विफलता नहीं होगी… हमें उम्मीद है कि विपक्षी दल की ओर से सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं उनपर वह अमल करेगी.’
#watch | कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने #pahalgamterrroristattack पर कहा, “जो पर्यटक शहीद हुए हैं, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है… गुजरात की वह मां, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने जो खोया है, उन्हें जो दुख हुआ है उसे कोई… pic.twitter.com/NPL46pbfv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
“सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती…”- सीएम योगी आदित्यनाथ
“सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती…”- सीएम योगी आदित्यनाथ@myogiadityanath #uttarpradesh #terrorism #cmyogi #vistaarnews pic.twitter.com/P4rbO84nCO
— Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटी आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है… निश्चित रूप से आने वाले समय में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी… देश में घटी कोई भी आतंकी घटना असहनीय है…’
#watch बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने #pahalgamterroristattack पर कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटी आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है… निश्चित रूप से आने वाले समय में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी… देश में घटी कोई भी आतंकी घटना असहनीय है…” pic.twitter.com/kFTDgGcC2m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह जारी की है. सलाह में कहा गया है, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें.’
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह जारी की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
सलाह में कहा गया है, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/fVCIs9ojao
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने ‘रोजगार मेला’ के 15वें संस्करण के कोलकाता खंड के दौरान युवा-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. यह कार्यक्रम आज पूरे भारत में 47 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त 51,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
#watch कोलकाता, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने ‘रोज़गार मेला’ के 15वें संस्करण के कोलकाता खंड के दौरान युवा-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम आज पूरे भारत में 47 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के… pic.twitter.com/lccOnlgTyj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘लालू प्रसाद के परिवार को लंबे समय तक बिहार में काम करने का मौका दिया गया. लालू परिवार बिहार को लूटता रहा. बिहार के विकास को रोकने का काम किया गया. 15 साल तक यूनिवर्सिटी नहीं बनी, मेडिकल कॉलेज नहीं बने. गांव तक सड़कें, बिजली, पानी नहीं पहुंचा. इसका दोषी सिर्फ लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार है. लालू परिवार को जनता मौका नहीं दे सकती. नीतीश कुमार ने काम किया है.’
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद के परिवार को लंबे समय तक बिहार में काम करने का मौका दिया गया। लालू परिवार बिहार को लूटता रहा। बिहार के विकास को रोकने का काम किया गया। 15 साल तक यूनिवर्सिटी नहीं बनी, मेडिकल कॉलेज नहीं बनें। गांव तक सड़कें,… pic.twitter.com/Z7yRQHAgNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
कोलकाता: डीएफओ टी.के. दत्ता ने बताया- ‘प्लास्टिक और टायर की फैक्ट्री में आग लगी है. तेज हवा भी चल रही है लेकिन फायर टेंडर आग पर काबू करने में सक्षम हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’
#watch कोलकाता: डीएफओ टी.के. दत्ता ने बताया, “प्लास्टिक और टायर की फैक्ट्री में आग लगी है। तेज हवा भी चल रही है लेकिन फायर टेंडर आग पर काबू करने में सक्षम हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” https://t.co/a5ENlxQWTc pic.twitter.com/TEjOFtZiAU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘हमारी नीति ‘जियो और जीने दो’ की है. भारत में बहुसंख्यक समुदाय ने कभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कुछ नहीं किया. बांग्लादेश में हिंदुओं का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है. वहां मंदिरों को जलाया गया है… जो जैसा करता है, उसका फल उसे जरूर मिलता है. बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ जो किया, उसका फल उसे भी भोगना पड़ेगा…’
#watch कोलकाता, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हमारी नीति ‘जियो और जीने दो’ की है। भारत में बहुसंख्यक समुदाय ने कभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कुछ नहीं किया। बांग्लादेश में हिंदुओं का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है। वहां मंदिरों को जलाया गया है… जो… pic.twitter.com/oJPMBXxSZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया- ‘दिल्ली के बीचोबीच एक सड़क का नाम बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म मार्ग रखने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. MCD दिल्ली ने A5-A18 कैलाश कॉलोनी से सड़क को बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म मार्ग के रूप में मंजूरी दे दी है, जिसे शीघ्र ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, जो कि गृह मंत्री द्वारा BTR के लोगों से की गई प्रतिबद्धता को पूरा करेगा.’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “दिल्ली के बीचोबीच एक सड़क का नाम बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म मार्ग रखने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। MCD दिल्ली ने A5-A18 कैलाश कॉलोनी से सड़क को बोडोफा… pic.twitter.com/8MC6Dx1hUt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने रोजगार मेले में हिस्सा लेने के बाद कहा- ‘विशाखापत्तनम में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत खुशी हुई. यहां लगभग 250 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले. ये बहुत अच्छी पहल है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 2047 के विकसित भारत लक्ष्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं.’
#watch विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने रोजगार मेले में हिस्सा लेने के बाद कहा, “विशाखापत्तनम में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत खुशी हुई। यहां लगभग 250 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र… pic.twitter.com/yesuq9oK3F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया- ‘जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाला है. जिसे देखते हुए इसे रेड जोन घोषित किया गया है जिसका मतलब है कि एयरपोर्ट के ऊपर और आस-पास के क्षेत्र में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता. इसके साथ कोई भी अनमैन्ड एरियल व्हीकल भी नहीं उड़ाया जा सकता. लोगों को इस बारे में जागरूक करने और चेतावनी देने के लिए ये संदेश जारी किया जा रहा है.
#watch नोएडा (उत्तर प्रदेश): एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया, “जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाला है। जिसे देखते हुए इसे रेड जोन घोषित किया गया है जिसका मतलब है कि एयरपोर्ट के ऊपर और आस-पास के क्षेत्र में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। इसके साथ कोई भी अनमैन्ड… pic.twitter.com/0CgJMjkGIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
हैंडीक्राफ्ट और केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर टेंडर मौके पर मौजूद है.
#watch जोधपुर (राजस्थान): हैंडीक्राफ्ट और केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/fBSBvwNxyE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
भाजपा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर के मूल निवासी शुभम द्विवेदी के बारे में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कथित बयान को लेकर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए.
#watch लखनऊ: भाजपा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर के मूल निवासी शुभम द्विवेदी के बारे में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कथित बयान को लेकर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए। pic.twitter.com/5fC6Yhk7nl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तिलक नगर सड़क मार्ग का दौरा कर इलाके में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
#watch दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तिलक नगर सड़क मार्ग का दौरा कर इलाके में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/Y8Bd0ozFyM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
PM मोदी ने कहा- ‘आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं. आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है. आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है. आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है. आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है. अपने कार्यों को आप जितनी ईमानदारी से पूरा करेंगे उसका उतना ही सकारात्मक प्रभाव विकसित भारत की यात्रा में नजर आएगा.’
#watch दिल्ली: PM मोदी ने कहा, “आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है। आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है। आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर… pic.twitter.com/0HL8G2rshY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने पटना में पोस्टर लगाए
#watch पटना: प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने पटना में पोस्टर लगाए। pic.twitter.com/krJ0mRmppf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के लिए असम भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.
#watch गुवाहाटी | असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के लिए असम भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/08mgZx2FF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर देर रात तक चले प्रदर्शन के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. यह प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ किया जा रहा था. मुहाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ उदय सिंह ने कहा- ‘हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है… हमारे सुरक्षा बल हर जगह तैनात हैं. स्थिति सामान्य है…’
#watch जयपुर | जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर देर रात तक चले प्रदर्शन के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। यह प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ किया जा रहा था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
मुहाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ उदय सिंह ने कहा, “हर गतिविधियों… pic.twitter.com/01PlOKsgnW
बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश): एसपी सिटी बुलन्दशहर शंकर प्रसाद ने बताया- ‘बुलंदशहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई 4 महिलाओं को वापस भेजा गया है. केवल लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा को छोड़कर सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है.’
#watch बुलन्दशहर(उत्तर प्रदेश): एसपी सिटी बुलन्दशहर शंकर प्रसाद ने बताया, “बुलंदशहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई 4 महिलाओं को वापस भेजा गया है। केवल लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा को छोड़कर सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है।” pic.twitter.com/4vf5iGOL3Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार जे. अली शेख का पार्थिव शरीर कल रात कोलकाता हवाई अड्डे लाया गया
#watch कोलकाता, पश्चिम बंगाल | उधमपुर के डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार जे. अली शेख का पार्थिव शरीर कल रात कोलकाता हवाई अड्डे लाया गया। pic.twitter.com/W3HJzH8xXc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए. सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और… pic.twitter.com/tvnZqyaenY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: आज सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, EOW, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 400 से ज़्यादा संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है: अजीत राजियन, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद
#watch अहमदाबाद, गुजरात: आज सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, EOW, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 400 से ज़्यादा संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में… pic.twitter.com/iDhQHxaHMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा- ‘गृह मंत्री, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं. 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को निर्वासित किया गया… हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं… आज सुबह पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है… पूछताछ के बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी…’
#watch अहमदाबाद, गुजरात: क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा, “गृह मंत्री, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं। 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को निर्वासित किया गया… हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में… https://t.co/lfzYNqB6q9 pic.twitter.com/u8orNxdwKa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
त्रिची (तमिलनाडु) : श्रीरंगम मंदिर में चिथिराई कार महोत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
#watch त्रिची (तमिलनाडु): श्रीरंगम मंदिर में चिथिराई कार महोत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/zzOJQn1VxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
शोपियां, जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चोटीपोरा में कथित तौर पर एक आतंकवादी से जुड़े एक घर को ध्वस्त किया गया
#watch शोपियां, जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चोटीपोरा में कथित तौर पर एक आतंकवादी से जुड़े एक घर को ध्वस्त किया गया। pic.twitter.com/Uj7PMozjdj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
शालीमार बाग में विकास परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज कई नए काम इस विधानसभा में शुरू हो रहे हैं जिनका निरीक्षण किया गया. पानी की समस्या यहां एक बड़ी समस्या है. जिसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम यहां शुरू हुआ है. झुग्गी में गली, नाली, खडंजा बनाने का काम भी आज शुरू हुआ है.’
#watch दिल्ली: शालीमार बाग में विकास परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज कई नए काम इस विधानसभा में शुरू हो रहे हैं जिनका निरीक्षण किया गया। पानी की समस्या यहां एक बड़ी समस्या है। जिसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम यहां शुरू हुआ है। झुग्गी में गली, नाली, खडंजा बनाने का… https://t.co/TMDUeZtJNZ pic.twitter.com/7Nq0ij1SOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से. वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला). उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. यह वैसा ही रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है.
#watch | On #pahalgamterroristattack, US President Donald Trump says, “I am very close to India and I’m very close to Pakistan, and they’ve had that fight for a thousand years in Kashmir. Kashmir has been going on for a thousand years, probably longer than that. That was a bad… pic.twitter.com/R4Bc25Ar6h
— ANI (@ANI) April 25, 2025
