Vistaar NEWS

Delhi: सीलमपुर हत्या पर सीएम रेखा गुप्ता का बयान- बोलीं- परिवार के साथ होगा न्याय

Rekha Gupta

रेखा गुप्ता

Delhi: सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया. पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहें. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले में कहा- ‘मेरी खुद पुलिस कमिश्नर से बात हुई है. जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी खोज पुलिस कर रही है. हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. परिवार के साथ न्याय होगा. किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी. FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस अपना काम कर रही है.’

गुरुवार रात, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. मृतक कुणाल की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश पैदा हो गया है. कुणाल की हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के 4-5 युवकों पर लगाया जा रहा है.

इस घटना के बाद कई घरों के बाहर ‘हिन्दू पलायन’ और ‘यह मकान बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की मांग की है.

गुरुवार, 17 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है. कोर्ट ने 8 मई तक जवाब देने के लिए कहा है. HC ने ये आदेश कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद राव की याचिका पर जारी किया है.

2024 का विधानसभा चुनाव में नागपुर साउथ वेस्ट सीट से प्रफुल्ल फडणवीस से 39,710 वोटों से हार गए थे. जनवरी में दायर याचिका में प्रफुल्ल ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर फडणवीस की जीत को अवैध घोषित करने की मांग की है.

बता दें कि जस्टिस प्रवीण पाटिल ने अपने चैंबर में याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने इसी तरह की याचिकाओं पर नागपुर वेस्ट से भाजपा विधायक मोहन माटे और चंद्रपुर जिले की चिमूर सीट से विधायक कीर्तिकुमार भांगड़िया को भी नोटिस जारी किए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

बेसमेंट में स्थित हार्डवेयर के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं

निधि तिवारी

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘मुंबई में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या है. भाजपा ने इस मुद्दे को हल नहीं किया है, और मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे को हल नहीं किया है. हमने इस बारे में विरोध किया, लेकिन पुलिस ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में ले लिया… कल की बैठक में, सरकार ने बांध बनाने के लिए पांच लाख पेड़ काटने का फैसला किया. वे जलवायु को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें जलवायु की रक्षा करनी है…’

निधि तिवारी

‘इस तरह की हिंसा को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता’- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद बोस

निधि तिवारी

पीएम मोदी ने एलन मस्क से फोन पर की बातचीत, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर हुई चर्चा

निधि तिवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ‘राहुल गांधी ने जो कहा है वो बिल्कुल सही है. उत्तर प्रदेश में लगातार गरीबों का शोषण किया जा रहा है. ये सरकार दलित विरोधी है। हम डटकर लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के सिपाही मज़बूती से खड़े हैं.’

निधि तिवारी

RJD सांसद मनोज झा ने कहा- ‘मुर्शिदाबाद में शांति बहाल होनी चाहिए। देश में गांधीवादी तरीके से विरोध की परंपरा हो. अंबेडकर जी ने कानूनी याचिकाओं का रास्ता दिखाया. दोनों तरीके से विरोध करना चाहिए। हिंसा में किसी की भी मृत्यु हो, मरता तो देश का नागरिक है. भारत के नागरिक की जान की कीमत पर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ, पिंपरी-चिंचवड़ में चापेकर बंधु स्मारक का दौरा किया

निधि तिवारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘महिला संवाद रथ’ को दिखाई हरी झंडी

निधि तिवारी

महाराष्ट्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 1 से हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई में शिवसेना भवन के पास इस मुद्दे पर एक पोस्टर लगाया है

निधि तिवारी

भारी बारिश के बाद भुवनेश्वर के जयदेव विहार इलाके में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है

निधि तिवारी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की एक टीम मालदा पहुंची. टीम मुर्शिदाबाद और मालदा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी.

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस ने एक अपराधी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नजफगढ़ इलाके से अक्षय उर्फ ​​गोलू नामक एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है, उसके पैर में चोट आई है; उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है: दिल्ली पुलिस

निधि तिवारी

ओडिशा के भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई

निधि तिवारी

दिल्ली के सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने कल रात एक 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज के पास जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया

निधि तिवारी

बंगाल के राज्यपाल CV आनंद आज मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

निधि तिवारी

बिलासपुर में बेकाबू कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, CCTV में घटना कैद


निधि तिवारी

आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र के नासिक और शिरडी में ‘देव दर्शन’ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बुलढाणा में खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए.घायलों में से 3 की हालत गंभीर है.


निधि तिवारी

गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों ने पलायम में सेंट जोसेफ कैथेड्रल में क्रॉस जुलूस में भाग लिया

निधि तिवारी

तूफान के कारण नौशेरा में निर्माणाधीन स्टील पुल का एक हिस्सा ढह गया, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

Exit mobile version