Vistaar NEWS

LIVE: दिल्ली वासियों को ‘लू’ से बचाने की कोशिश, सीएम रेखा ने लॉन्च किया हीट एक्शन प्लान 2025

Rekha Gupta

रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘लू’ को लेकर हीट एक्शन प्लान लॉन्च किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा गर्मी दिल्ली में पड़ रही है तो तैयारियां भी सबसे ज्यादा दिल्ली में ही होनी चाहिए. हमने अपनी कैबिनेट में भी इस पर विस्तृत चर्चा की थी. गर्मी को देखते हुए 3000 वाटर कूलर लगाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि रास्तों पर कूलिंग शेल्टर होने चाहिए. इसके साथ ही फुटपाथ पर शेडिंग स्ट्रक्चर्स हों. ग्रीन रूफ भी बहुत अच्छा समाधान है. इसके साथ ही मौसम विभाग के साथ मिलकर हीट अलर्ट भी जारी करेंगे.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने लगभग आधे घंटे तक समय बिताया. इसके बाद वह वह वहां से रवाना हो गए. बता दें कि जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है, वे 4 दिन भारत में रहेंगे.

वेंस के दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने भारत की पारंपरिक नृत्य पेश किया. आज शाम प्रधानमंत्री मोदी वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर होस्ट करेंगे.

ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में पहली चार्जशीट दायर की है. जिसमें ED ने सोनिया-राहुल का नाम डाला है. ED की चार्जशीट में नाम आने के विरोध में कांग्रेस देशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. ये पीसी 21 से 27 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें 57 शहरों में 57 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस अभियान का नाम पार्टी ने ‘कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ’ रखा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘इनकी दोस्ती किस बात की थी? क्या महागठबंधन की नीतियां एक जैसी हैं? क्या उनकी विचारधारा एक जैसी है? नहीं हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उनका महागठबंधन हारा था, इस बार भी वे हारेंगे और जनता NDA को जिताएगी.’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज के बयान पर कहा- ‘सौरभ भारद्वाज का यह बयान बेहद हास्यास्पद है… उन्हें उम्मीदवार खड़ा करके देखना चाहिए, जब संख्या भाजपा के पक्ष में है, 10 विधायक भाजपा में जुड़ चुके हैं, महापौर के लिए जरूरी संख्या स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में है. इसलिए सौरभ भारद्वाज कोई बड़ी बात नहीं कर रहे हैं, अगर उन्होंने उम्मीदवार खड़ा भी किया होता तो भी भाजपा उम्मीदवार की जीत निश्चित है… केजरीवाल सरकार अपने द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई, आज जब भाजपा की सरकार बन गई है, तो मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि निगम, दिल्ली सरकार और सभी नेता मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे…’

निधि तिवारी

‘नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी मुहिम निरंतर जारी है…’- गृह मंत्रालय

निधि तिवारी

भारतीय वस्त्रों में भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चें

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुख हुआ। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा. छोटी उम्र से ही, उन्होंने प्रभु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले.’

निधि तिवारी

पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया: वेटिकन समाचार

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन भूस्खलन की घटना पर कहा- ‘मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी चीज की अभी कमी नहीं है… अफसरों को हिदायत दी गई है कि जहां कहीं भी चीजों की अनावश्यक कीमतें बढ़ाई जा रही है वहां पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसमें पुलिस को शामिल करके आरोपियों के खिलाफ केस किया जाना चाहिए और कहीं पर गिरफ्तारी की आवश्यकता पड़े तो गिरफ्तारी भी की जानी चाहिए… कहीं पर भी ब्लैक मार्केट की खबर है तो सरकार तक वह शिकायत पहुंचाएं ताकि हम उनके खिलाफ कार्रवाई करें… हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में हम कम से कम वन वे ट्रैफ़िक के लिए हाई-वे बहाल कर लेंगे. मैं खुद रामबन जा रहा हूं वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए, अफसरों के साथ बैठक करने के लिए…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी और NDA के लोग ऐसे लोगों के साथ शत्रुओं की तरह ही व्यवहार करते हैं जो देश के खिलाफ बोलते हैं. उनके (कांग्रेस) नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर हिंदुस्तान की बदनामी कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि हम ऐसे व्यक्ति को देश हित में नहीं मानते हैं… देश में कुछ भी हो सकता है लेकिन घर की बात को विदेश में जाकर कहने की क्या जरूरत है?…’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘यह बहुत ही दुख की बात है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर अपने देश के प्रति, देश की संवैधानिक संस्था के प्रति इस प्रकार से झूठ फैलाने का प्रयास करते हैं… यह बहुत ही निंदनीय है. मेरे अनुसार बार-बार चुनाव हारने के बाद उनके ऊपर जो असर हुआ है उसी वजह से वे ऐसी हरकत कर रहे हैं. कोई भी देशभक्त इस प्रकार से अपने देश को विदेश में जाकर बदनाम नहीं करता है. राहुल गांधी जिस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं उससे उनके चरित्र पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है… दुनिया भर में देश की बदनामी करके वे चुनाव नहीं जीत सकते हैं इससे उनका ही पद छोटा होता जाएगा.’

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- ‘जब-जब राहुल गांधी जी विदेश जाते हैं तब-तब वह भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं. भारत की बदनामी करते हैं अगर उनको तकलीफ महाराष्ट्र से है तो उनको सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. उन्हें बात यहां कहना चाहिए. लेकिन वह विदेश में जाकर भाषण दे रहे हैं….यह एक तरह से देश की तौहीन करना है.’

निधि तिवारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा- ‘मल्लिकार्जुन खरगे ने जो बातें कही हैं वह सब सही हैं कि सत्ता की मदानता में नीतीश कुमार दूसरी तरफ चले गए… अभी भी वे (नीतीश कुमार) वहांn(NDA) हैं तो इसी कारण से हैं…’

निधि तिवारी

सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर स्थित संकल्प भवन में संकल्प गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया

निधि तिवारी

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘हमने फैसला किया है कि हम इस बार मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्थायी समिति बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह में भाग लिया

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे

निधि तिवारी

वीडियो अक्षरधाम मंदिर से है, जहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ शीघ्र ही आएंगे.

निधि तिवारी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर जाते हुए. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं और आज बाद में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी में श्रमदान और पूजा की

निधि तिवारी

बोकारो मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक मारा गया. अब तक कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं: डीजीपी झारखंड

निधि तिवारी

संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. उनके साथ द्वितीय महिला उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी है.

निधि तिवारी

पालम एयरपोर्ट के पास अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आज उनके आगमन से पहले होर्डिंग्स लगाए गए. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ सेकेंड लेडी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी होंगे. अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे.

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर करेंगे बैठक

निधि तिवारी

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश कल बेंगलुरु के HSR लेआउट में अपने आवास पर मृत पाए गए

निधि तिवारी

एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली महिला के कानों से वॉर्ड ब्वॉय ने चुराये सोने के गहने, शामली के अस्पताल की है घटना


निधि तिवारी

सुरक्षाबलों ने कुल 6 माओवादियों को मार गिराया है, तथा एक SLR, दो INSAS राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की है. बीच-बीच में गोलीबारी जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: CRPF

निधि तिवारी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आज सुबह झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. जवानों ने एक SLR और एक INSAS राइफल बरामद की है. अभी तक जवानों के घायल होने की कोई खबर नहीं है. रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

निधि तिवारी

देवगांव में शादी समारोह में जा रहे एक कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. कार शुक्ल भुजौली चौराहे पर एक पेड़ से टकरा गई थी. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया: कुशीनगर पुलिस

निधि तिवारी

केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

Exit mobile version