Vistaar NEWS

‘ममता बनर्जी के लिए संविधान का कोई महत्व नहीं…’, वक्फ कानून को लेकर भाजपा ने साधा निशाना

sudhanshu

सुधांशु त्रिवेदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार टू अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया. पीएम मोदी ने प्रदेश को आज 7100 करोड़ रुपये का सौगात दिया है.

PM मोदी ने इस दौरान जनता को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है. अब हवाई चप्पल वाला भी जहाज में बैठेगा. कांग्रेस संविधान की भक्षक है. इन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आज भारत के संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है. दलितों, वंचितों और समाज के उपेक्षित वर्ग को न्याय दिलाने का काम उन्होंने किया… आज यहां जिन 16 जनपदों के केंद्रीय कर्मियों के लिए केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्युनल (CAT) की सुविधा दी गई है, उनके लिए भव्य भवन का निर्माण और लोकार्पण किया गया है, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप यह उन सभी कर्मियों को समय पर न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’

निधि तिवारी

DCP क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह ने RRU चोरी में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार करने पर कहा- ‘… RRU एक यूनिट है जो दूसरी यूनिट BBU के साथ मिलकर टावर के काम में मदद करती है… टीम अभी इसकी जांच करेगी कि इन्हें कितना पैसा मिलता था लेकिन अभी तक हमने जो RRU वसूल किया है उसका दाम करीब 48 लाख है… हमारी कोशिश है कि इसमें जितने लोग शामिल हैं, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएं। हमने इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया है… ये लोग एक गैंग के रूप में काम करते थे…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा- ‘स्थिति बहुत तनावपूर्ण और खराब है। केंद्रीय बल को लंबे समय तक यहां रखकर स्थिति को सुधारा जा सकता है, केंद्रीय बल को हटाने जैसी स्थिति नहीं है. मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वे पहल करें और केंद्र से कहें कि यहां CRPF तैनाती हो और जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक केंद्रीय बल यहां रहें… हमारी मांग है कि शांति स्थापित होनी चाहिए, राज्य सरकार इसके लिए कार्रवाई करे…’

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘भारत की संवैधानिक व्यवस्था के तहत क्या ममता बनर्जी यह अनुमति देंगी कि कोई जिला पंचायत पश्चिम बंगाल विधानसभा के कानून को न माने? तो कोई राज्य कैसे केंद्र सरकार के कानून को नहीं मान सकता है? यह साफ दर्शाता है कि INDI गठबंधन और ममता बनर्जी के लिए संविधान का कोई महत्व नहीं है… पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के शासनकाल में उपद्रवी तत्वों के हाथों से होते हुए अराजकता की ओर बढ़ता जा रहा है…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- ‘…मैं कांग्रेस और NDA गठबंधन के अतिरिक्त लोगों से पूछना चाहता हूं कि उनकी भी सरकार यहां थी तब उन्होंने शिक्षा के लिए क्या किया?… अंबेडकर साहब ने कहा था कि राष्ट्रपति का बेटा हो या कोई दलित सभी को एक समान शिक्षा का अधिकार है… आज तक वैसी व्यवस्था नहीं आई है. जो लोग आज इसे मना रहे हैं वे आज तक कहां सोए थे? सामान्य वर्ग की साक्षरता दर 80% है और SC की साक्षरता दर 28% है. इतने बड़े अंतर को दोषी कौन है? जिन लोगों ने 60-65 साल कर राज किया वही दोषी हैं. उन्हें इस दिन को मनाने का कोई अधिकार नहीं है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए. हमने 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम वो दिन भी देखें है जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी. अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता. न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता… यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते.’

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा- ‘आज का यह दिन बाबा साहब अंबेडकर जयंती का अवसर है. पूरे देश में यह दिन बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने भी इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. हम अगले 15 दिनों तक स्कूलों में लगातार बाबा साहब अंबेडकर का चरित्र, व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए हुए कार्य अपने बच्चों को बताएंगे… दिल्ली के प्रत्येक पिछड़े वर्ग को उसके सम्मान और उसे आगे बढ़ाने के लिए अवसर दिए जाएंगे…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी.

निधि तिवारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- ‘आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती है। मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं… मैं हरियाणा सरकार और हरियाणावासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ घंटे पहले हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट महाराजा अग्रसेन के दूसरे टर्मिनल का शिलान्यास किया… प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से पिछले 10 सालों में हरियाणा ने विकास के प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय फोरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा- ‘… बाबा साहब अंबेडकर जी ने इस देश की परंपरा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की थी… हमारा संविधान केवल एक पुस्तक नहीं है बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक का शरीर, संपत्ति और सम्मान की रक्षा करने की व्यवस्था है. इन तीनों की रक्षा के साथ जुड़ी हुई आपराधिक न्याय प्रणाली को पुख्ता करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान एक प्रकार से सबसे उपयोगी विज्ञान है.’

निधि तिवारी

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी पर DCP जोन 3 दत्ता कांबले ने कहा- ‘कल वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान के लिए एक धमकी भरा संदेश मिला था. मामले में केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.’

निधि तिवारी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- ‘इसमें कोई शक नहीं कि हम वक्फ बिल के खिलाफ हैं. हम समझते हैं कि यह विधेयक गलत है. यह विधेयक संविधान के खिलाफ है…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए यमुनानगर पहुंचे


निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘मैं भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान बनाकर दिया जिसमें समानता और गौरव से जीने का अधिकार हो… आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के संविधान की सोच साकार हो रही है. जिन गरीबों, दलितों, वंचितों और शोषितों को आगे बढ़ाने की सोच बाबा साहब की वे सारे काम आज हो रहे हैं. आज समानता का अधिकार मिल रहा है…’

निधि तिवारी

गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा- ‘स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल उचित तरीके से तैनात है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है…’

निधि तिवारी

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई

निधि तिवारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कहा- ‘… हमारे पास लाखों करोड़ों रुपए का बजट है… वे (भाजपा) शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ाने के बजाय बजट कांट रहे हैं… इससे पता चलता है कि इन्हें (भाजपा) शिक्षा में भी रूचि नहीं है लेकिन बाबा साहब अंबेडकर की रूचि शिक्षा में थी. वे (बाबा साहब अंबेडकर) हमेशा कहते थे कि पहले अपने बच्चों को पढ़ाओं…’

निधि तिवारी

डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा- ‘आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस है. हम सभी उस कार्यक्रम में आए थे. वे भारत के संविधान के शिल्पकर्ता और सामाजिक न्याय समता के प्रमाणिक नेता थे… मैं उन्हें प्रणाम करता हूं.’

निधि तिवारी

बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘… अभी ऐसे कई लोग बाकी हैं. जब तक मैं इस खबर की पुष्टि नहीं कर लेता तब तक मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘इसी मंत्र पर चलते हुए आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरु हुई है. यानि अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है… बहुत जल्द ही यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ाने शुरु होंगी. आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है. ये शुरुआत हरियाणा की आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की उड़ान है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा और ये वादा हम देश में चारों तरफ पूरा होता देख रहे हैं…’

निधि तिवारी

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

निधि तिवारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में कई परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पिन फ्लैग कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने झंडा प्रदान किया.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित कई नेताओं ने डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर एकता नगर पहुंचे. विदेश मंत्री केवड़िया और आसपास के इलाकों में MPLADS परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

निधि तिवारी

डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग महू स्थित उनके जन्मस्थान स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं.

निधि तिवारी

डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

NCP नेता नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा- ‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं. वे (नवाब मलिक) बड़े मंत्री है. ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं.’

निधि तिवारी

उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में श्रावण मास (सावन) के पहले दिन पूजा की गई.

निधि तिवारी

‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लाएं. जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए’ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे

Exit mobile version