Elon Musk And Donald Trump: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यौन शोषण मामले वाली पोस्ट डिलीट कर दी है. इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में हैं. एपस्टीन केस एक हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल मामला है, जिसमें अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप लगे थे.
मस्क ने कहा था- जल्द ही बड़े खुलासे करूंगा
गुरुवार को एलन मस्क ने कहा था कि जल्द ही बहुत बड़ा खुलासा करूंगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है. डोनाल्ड ट्रम्प का नाम एपस्टीन की फाइलों में हैं. यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया. डोनाल्ड ट्रम्प, आपका दिन शुभ हो.’
लेकिन अब मस्क ने ट्रंप के खिलाफ लिखी गई पोस्ट को डिलीट कर दिया है. इसके साथ ही अब ये भी चर्चा हो रही है कि क्या दोनों के बीच अब सुलह या कोई समझौता हो गया है.
ट्रंप ने कहा था- मस्क दिमागी संतुलन खो चुके हैं
एलन मस्क ने जब डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन केस से जुड़ा हुआ बताया था. इसके बाद ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. ट्रंप ने कहा था कि मस्क अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं.
दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी तीखी नोकझोंक देखी जा रही है. मस्क ने ट्रंप को एहसान फरामोश बताते हुए कहा था अगर मैं मदद ना करता तो ट्रंप इलेक्शन नहीं जीत पाते.
क्या है एपस्टीन केस?
एपस्टीन केस एक हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल मामला है, जिसमें अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप लगे थे. एपस्टीन की फाइलों में सेक्स और ट्रैफिकिंग गिरोह से संबंधित अदालती दस्तावेज हैं. इस फाइल में कई प्रमुख लोगों के नाम होने के आरोप लग चुके हैं. इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम भी थे.
