Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने एक नाबालिग जोड़े को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ लिया. फिर क्या था? ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और लड़के की जमकर कुटाई कर दी. इसके बाद जबरन उनकी शादी करा दी गई.
यह मामला मुजफ्फरपुर के बरियापुर थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें अपहरण और बाल विवाह कराने का आरोप शामिल है. दोनों नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनकी काउंसेलिंग की जा रही है. सभी नामजद आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस कार्रवाई
लड़के के पिता ने बरियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपहरण और बाल विवाह का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक बरियापुर के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के एक लड़के के साथ अफेयर चल रहा था. परिवार वालों के मुताबिक लड़के की उम्र भी शादी के लायक नहीं है. दोनों के गांव में देर रात संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. दोनों को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर लड़के की पिटाई कर दोनों की शादी करवा दी.
इस घटना की जानकारी जैसे ही नाबालिग लड़के के पिता को मिली वो सीधे थाना पहुंच गया. बेटे को अगवा कर जबरन शादी कराने की शिकायत की. पुलिस जांच में पहुंची तो लड़की पक्ष के लोग फरार हो गए. उनपर बाल विवाह का भी आरोप है. पुलिस दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया और थाने पर ले आई.
कानूनी पहलू
चूंकि दोनों नाबालिग हैं, यह शादी बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत अवैध है. इसके अलावा, अपहरण और जबरन शादी के आरोप भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गंभीर अपराध हैं. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत भी जांच शुरू की है, क्योंकि मामला नाबालिगों से संबंधित है.
यह भी पढ़ें: पटना में चेकिंग के दौरान BJP के झंडे वाली स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को उड़ाया, महिला कॉन्स्टेबल की मौत, Video
पुलिस का बयान
बरियापुर थाना में एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनका काउंसेलिंग कर रही है. लड़के के पिता के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बाल विवाह के मामले में दोनों को थाने लाया गया है. लड़की के परिजनों को बुलाया गया है. इधर, चाइल्ड लाइन से भी संपर्क किया गया है.
