Vistaar NEWS

Mysterious Object: उल्कापिंड या रॉकेट? दिल्ली-NCR के आसमान में दिखी रहस्यमयी चीज, सहमे लोग; देखें VIDEO

Delhi UFO news 2025

दिल्‍ली और एनसीआर में दिखाई देने वाला दृश्‍य

Delhi Mysterious Sky Object: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लोगों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक दुर्लभ खगोलीय नजारा देखा. आधी रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर आसमान में अचानक एक तेज़ चमकदार उल्कापिंड (अनुमानित) दिखाई दिया, जिसने रात के अंधेरे को रोशनी से भर दिया. कुछ ही सेकंड तक चला यह दृश्य इतना प्रभावशाली था कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उल्कापिंड (अनुमानित) ने आसमान में एक लंबी चमकदार लकीर छोड़ी और फिर अचानक छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया. इस दौरान चमकते हुए टुकड़े आसमान में फैलते गए, जिसे लोगों ने टूटते तारे का विस्फोट करार दिया. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो तेजी से वायरल हुए और इस घटना ने लोगों में उत्सुकता और चर्चा को बढ़ा दिया. कई लोगों ने इसके बाद हल्की गड़गड़ाहट सुनने का दावा भी किया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इस दृश्‍य पर विशेषज्ञों की राय

खगोल विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना संभवतः एक “बोलाइड” यानी विशेष प्रकार का उल्कापिंड रही होगी. विशेषज्ञों ने बताया कि जब कोई उल्कापिंड पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो घर्षण और गर्मी के कारण वह कई टुकड़ों में बंट जाता है. आमतौर पर छोटे उल्कापिंड दिख जाते हैं, लेकिन इतनी बड़ी आबादी को प्रभावित करने वाला दृश्य बेहद दुर्लभ माना जाता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह उल्कापिंड जमीन तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो गया, इसलिए किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

अमेरिकन मेटियोर सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में उल्कापिंडों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. यही वजह है कि इस समय ऐसे नजारे देखने की संभावना अधिक रहती है. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में मानसून विदाई की ओर है और मौसम विभाग ने 21 या 22 सितंबर तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

ये भी पढे़ं- जब मेट्रो स्टेशन पर चला ‘मोबाइल रेस्क्यू ऑपरेशन’…स्टाफ ने लिया समझदारी से काम, वायरल VIDEO

उल्‍कापिंड की जांच में जुटे वैज्ञानिक

हालांकि अभी तक किसी सरकारी एजेंसी ने इस घटना पर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह रोशनी उल्कापिंड के अलावा किसी रॉकेट या अंतरिक्ष मलबे से भी जुड़ी हो सकती है. फिलहाल वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं और विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, अचानक आसमान में हुई इस चमक ने लोगों को रोमांचित करने के साथ-साथ कुछ हद तक चिंतित भी कर दिया है.

Exit mobile version