Blast in Himachal Pradesh: नए साल को लेकर जहां देशभर में जश्न का माहौल है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश में सोलन के नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास धमाका हो गया. धमाके से पुलिस स्टेशन समेत ईसीएचएस, पॉलीक्लिनिक भवन और मार्केट कमेटी की बिल्डिंग के शीशे टूट गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटना स्थल को सील करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, यह धमाका किन वजहों से हुआ. अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. धमाके का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है.
जानकारी के अनुसार, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाके के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि आसपास की कई बिल्डिंगों के शीशे टूट गए हैं. जहां पर धमाका हुआ, वहां कई सरकारी बिल्डिंग बनी हैं, जो क्षतिग्रस्त हुईं.
सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुला लिया. ताकि किसी प्रकार का सबूत न नष्ट हो, अच्छे से जांच हो सके. सुरक्षा एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं कि यह धमाका किसी विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ है या किसी अन्य वजहों से. हालांकि, संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न के बीच स्विटजरलैंड में बम धमाका, बार में हुआ ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठे किए सबूत
धमाके का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बड़े अधिकारी भी मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान और फॉरेंसिक टीम ने कई सारे सबूत इकट्ठे किए. ताकि इस धमाके की वजह का पता लगाया जा सके. पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा है कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है तथा रिपोर्ट आने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.
