Vistaar NEWS

हिमाचल में राजीव बिंदल और उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट.. 4 राज्यों में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम तय! यूपी में फंसा पेंच

BJP State President

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

BJP State President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कदम पार्टी के संगठनात्मक चुनावों का हिस्सा है. जिसके तहत नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा से पहले राज्य इकाइयों का नेतृत्व तय किया जा रहा है. नामांकन प्रक्रिया 30 जून को शुरू हुई और नए अध्यक्षों की आधिकारिक घोषणा 1 जुलाई को होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP का ‘पसमांदा प्रेम’…क्या बदलेगी मुस्लिम राजनीति की तस्वीर?

उत्तराखंड, हिमाचल, आंध्र और तेलंगाना में चार नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. उत्तराखंड में वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नामांकन पत्र लिया है. इसी तरह, राजीव बिंदल एक बार फिर हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. हिमाचल के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले बिंदल एकमात्र नेता होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना और आंध्र में भी भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है. तेलंगाना में रामचंद्र राव को पार्टी ये जिम्मेदारी सौंपने वाली है. वहीं आंध्र प्रदेश में पीवीएन माधव का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

यूपी में फंसा है पेंच

हालांकि, भाजपा यूपी में लंबे वक्त से नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में है. यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव ही नहीं, कैबिनेट का विस्तार भी लंबे समय से अटका हुआ है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण भूपेंद्र चौधरी ने पिछले साल जून में इस्तीफे की पेशकश भी की थी. हालांकि, अगले अध्यक्ष के चुनाव तक उनको पद पर बने रहने के लिए कहा गया था.

Exit mobile version