Vistaar NEWS

UP News: ‘फेसबुक पर सस्ते मुशायरे बघार रहे’, नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव को शायराना अंदाज में दिया जवाब

SP chief Akhilesh Yadav and cabinet minister Nand Gopal Nandi.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी.

UP News: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शायराना अंदाज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है. पहले अखिलेश यादव ने नंद गोपाल नंदी का एक वीडियो को शेयर किया था और शेर के जरिए तंज कसा था कि भाजपा जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाती है. इसके बाद पलटवार करते हुए नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव को सस्ता मुशायरा बघारने वाला बता दिया.

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश को करारा जवाब देते हुए एक्स पर ट्वीट किया, ‘जो लोग जनता से बार-बार नकारे जा रहे हैं! फेसबुक पर सस्ते मुशायरे बघारे जा रहे हैं.’

‘उत्तर प्रदेश के पप्पू के रूप में ख्याति मिली’

नंदी ने आगे लिखा, ‘अखिलेश जी याद है कि भूल गये? आपके कार्यकाल में माफियाओं ने उत्तर प्रदेश के विकास और तरक्की की नसबन्दी कर दी थी. आपके मुंह से नोटबन्दी शब्द वैसे ही लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन विश्वशान्ति की बात कर रहा हो. सवाल जरूर बेतुके होते हैं जिनके बेतुके जवाब देकर ही आपको उत्तर प्रदेश के पप्पू के रूप में ख्याति मिल रही है. मेरी तो आपको भी सलाह है कि बेतुके जवाबों और बयानों से बचिये. कम से कम पूर्व मुख्यमंत्री के पद की गरिमा, गम्भीरता और मर्यादा तो बनी रहेगी. कोई भी वीडियो पूरा देखें और सुने बिना प्रतिक्रिया देना अपने पांव पर खुद ही कुल्हाड़ी मारने जैसा होता है. सोशल मीडिया पर खोखली राजनैतिक कुश्ती लड़कर आप अपने अन्ध समर्थकों को जरूर बरगला सकते हैं, लेकिन प्रदेश की समझदार जनता को नहीं. उत्तर प्रदेश की जनता को मालूम है कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं. बाकी पहले किसी अच्छे ट्यूटर से जीएसटी के बारे में ट्यूशन लीजिये. आपको जीएसटी सही ढंग से लिखना तो सिखा ही देगा.’

अखिलेश ने कहा था- जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे

इसके पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नंद गोपाल नंदी के मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक पत्रकार ने जीएसटी को लेकर नंदी से सवाल किया था, जिस पर नंदी सवाल को बेतुका बताया था. इस पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था, ‘जब भाजपाई जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो सही सवाल को बेतुका बता रहे हैं.’

वहीं सोशल मीडिया पर तकरार के बाद दोनों ही नेताओं के समर्थक भी मैदान में उतर गए हैं. एक यूजर ने अखिलेश के समर्थन में लिखा कि मंत्री जी के पास जवाब नहीं है. तो वहीं नंदी के एक समर्थक ने लिखा कि पत्रकार की भाषा से समझ में आ रहा है कि सवाल पूछने वाला पत्रकार नहीं बल्कि पत्रकार के रूप में अखिलेश की पार्टी का कार्यकर्ता है.

ये भी पढे़ं: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 25 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन, आसान स्टेप्स में जानिए कैसे करें आवेदन

Exit mobile version