BJP MLA Nand Kishor Gurjar: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बकरीद पर जानवर की जगह केक कटने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने DCP को पत्र भी लिखा है. लेटर में उन्होंने लिखा, ‘हिंडन एयरपोर्ट लोनी के पास है. इसीलिए जानवरों का कटाव, मीट की दुकान, कट्टी घर यहां नहीं होनी चाहिए. इसके कारण पक्षी आकर्षित होते हैं, जिस कारण वायु सेवा का विमान गिर चुका है.’
‘माहौल बिगाड़ने के लिए करते हैं गौ हत्या’
नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि लोनी नगर पालिका क्षेत्र एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस के अंतर्गत आता है. ऑर्डिनेंस के तहत लोनी में जानवरों के कटाव, मीट की दुकान और हड्डी इकट्ठा करना पूरी तरह बैन है. ये राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. इसके पहले भी लोनी में इंडियन एयर फोर्स का लड़ाकू विमान गिर चुका है. बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर लोनी में पशुओं को काटा जाएगा. ऐसे में कुछ लोग संवेदनशील लोनी का माहौल बिगाड़ने के लिए गोवंश की हत्या कर सकते हैं.
‘केक पर बकरे की तस्वीर लगाकर काट लें’
BJP विधायक ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ता भी ड्रोन के जरिए इलाके में नजर रखेंगे. सभी ईद मनाने वाले भाइयों से मैं निवेदन करता हूं कि केक पर बकरे की तस्वीर लगाकर उस को काटें. ऐसा पहले भी हुआ है. इस तरीके से आप इको फ्रेंडली ईद मना सकते हैं.’
ये भी पढे़ं: Corona: देश में कोरोना से 24 घंटे में 6 मौतें, अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की की डेथ; 3976 एक्टिव केस
