National Herald Case: आज देश भर में कांग्रेस का बीजेपी और ED के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय यानी ED द्वारा कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर चार्जशीट को लेकर हो रहा है. ED ने अपनी चार्जशीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम डाला है. इसमें सोनिया-राहुल के अलावा सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का भी नाम शामिल है.
कांग्रेस इसी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है. पार्टी आज देशभर में ED दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
25 दिल्ली में सुनवाई
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है. कोर्ट ने ED से मामले की केस डायरी भी मांगी है. 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ इस मामले की शिकायत की थी.
‘भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही’- अशोक गहलोत
अब गइस मामले पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी बयान आ रहा है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर कहा- ‘देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ा घोटाला हो गया है. भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने के काम करते हैं. ये बहुत खतरनाक है. ED पहले भी जांच कर चुकी है. क्लीन चिट भी मिल चुकी है. अब फिर से मामला शुरू कर दिया. ये झूठा मामला है, इसमें कोई दम नहीं है.’
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ‘पूरा देश जानता है कि ईडी और सीबीआई भारत सरकार का राजनीतिक हथियार है. सोनिया गांधी का जीवन सार्वजनिक डोमेन में है, यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. जो भी तथ्य हैं, वे सामने आएंगे. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है… यह भाजपा सरकार की टारगेटेड कार्यप्रणाली है, जिसका उद्देश्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का मनोबल गिराना और उन्हें बदनाम करना है. इस पूरे प्रकरण में कोई लेन-देन या कुछ नहीं हुआ है.’
यह भी पढ़ें: विरोध, मांग और संविधान…वक्फ कानून पर Supreme Court में सुनवाई क्यों? समझिए सबकुछ
कांग्रेस का घोटाले का इतिहास- भाजपा नेता
इस पूरे मामले पर भाजपा नेताओं का भी बयान सामने आया है. राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- ‘कांग्रेस का घोटालों का इतिहास रहा है. कोयला घोटाले से लेकर देश में हुए अधिकांश घोटाले कांग्रेस के नाम पर हैं. जांच एजेंसी लंबे समय से नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रही है. लंबी जांच के बाद, कई तथ्यों और दस्तावेजों पर रिकॉर्ड लेने के बाद अगर ED कोर्ट में चालान पेश करती है और कांग्रेस उसका विरोध करती है, तो कांग्रेस घोटाले बचाने में लगी है. उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए, न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा न रखने वाले ही ऐसी बयानबाजी करते हैं.’
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘ED ने अपने अनुसंधान में जो पाया, उसके मुताबिक से ही कार्रवाई कर रही है. इन्हें अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिल रहा है. अब आगे कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी.’
