Vistaar NEWS

हिमाचल में प्रकृति का प्रलय, 19 बार बादल फटने से 80 से अधिक मौतें, कई लापता, देश में भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon Alert

हिमाचल में बारिश का रौद्र रूप

Monsoon Alert: हिमाचल प्रदेश में 20 जून से शुरू हुए मानसून ने भारी तबाही मचाई है. पिछले 17 दिनों में बार 19 बादल फटने की घटनाओं ने राज्य को हिलाकर रख दिया है. इन घटनाओं में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 40 से अधिक लोग अब तक लापता हैं. हिमाचल के मंडी, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारी बारिश, लैंडस्लाइड और अचानक आई बाढ़ ने सड़कें, पुल, घर और खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

हिमाचल में मौसम विभाग ने 6-7 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है. लैंडस्लाइड और बाढ़ ने सड़कों, पुलों और घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है. NDRF और SDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं.

उत्तराखंड में भी मौसम मार

भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने उत्तराखंड में भी भारी तबाही मचाई है. यहां भी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. IMD ने रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताई है. 6 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं. लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हैं. चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-NCR में बारिश से जलभराव

दिल्ली-NCR में सोमवार अहले सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं सड़कों पर जलभराव ने ट्रैफिक को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. दिल्ली में बारिश की तीव्रता सामान्य है. हरियाणा और पंजाब में भी छिटपुट बारिश हो रही है.

मध्य प्रदेश में जलमग्न हुईं पटरियां

मध्य प्रदेश में इंदौर, उज्जैन और 21 अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है. भोपाल और ग्वालियर में गर्मी का प्रभाव है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर पानी भर गया है. अब भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात और महाराष्ट्र: बाढ़ जैसे हालात

गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र और अन्य जिलों में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा किए हैं. सड़कें और रेल मार्ग बाधित हैं, और ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. ठाणे में बेमौसम बारिश में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

असम और मेघालय में बाढ़ का कहर

असम में बाढ़ से 7 लाख लोग प्रभावित हैं, और 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में 4-5 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. नदियां उफान पर हैं, और कई इलाकों में जनजीवन ठप है.

राजस्थान में हो रही भारी बारिश

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच 11 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट है. श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू में तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंचा, लेकिन बारिश से कुछ राहत की उम्मीद है. जयपुर और अजमेर में भी हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bihar: मोहर्रम में ताजिया मिलान के दौरान हिंसक झड़प, गोपालगंज में 2 पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डेंडे

बिहार, यूपी और दक्षिण भारत में अलर्ट

बिहार के 24 जिलों में हीटवेव के साथ बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि उत्तर प्रदेश के जौनपुर और वाराणसी में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है.

तमिलनाडु में चेन्नई और तिरुवल्लूर में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद किए गए. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ से 19 लोगों की मौत हो चुकी है, और विजयवाड़ा में 2.76 लाख लोग प्रभावित हैं. कर्नाटक के तटीय इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट है.

Exit mobile version