Naxal Encounter: ओडिशा के कंधमाल जिले में सुबह से SOG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में ओडिशा का सबसे बड़ा नक्सली, CC मेंबर गणेश उईके ढेर हो गया है. वहीं इस मुठभेड़ में अबतक 6 नक्सली ढेर हो चुके हैं.
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, CC मेंबर गणेश उईके ढेर
ओडिसा के कंधमाल जिले में SOG, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली. सुबह से चल रही मुठभेड़ में ओडिशा का सबसे बड़ा नक्सली, CC मेंबर गणेश उईके मारा गया. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला समेत चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.
वहीं ओडिशा पुलिस के DIG ऑप्शन अखिलेश्वर सिंह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ओडिशा में चल रहे एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर, CC मेंबर गणेश उईके भी मारा गया#Odisha #NaxalEncounter #Maoist #SecurityForces #AntiNaxalOperation @Ravimiri1 #VistaarNews @vtshreya pic.twitter.com/X9GgdLnYcA
— Vistaar News (@VistaarNews) December 25, 2025
कौन था नक्सली गणेश उइके?
गणेश उइके उर्फ रूपा, ओडिशा का सबसे बड़ा नक्सली लीडर था. जिसकी उम्र 62 साल थी. जो साउथ सब सोनल का इंचार्ज था. गणेश पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम था. जो साल 2023 से सक्रिय था. वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर, ओडिशा राज्य कमेटी का सचिव था, जो बड़े नक्सलियों की सुरक्षा देखता था.
