Vistaar NEWS

NDA के सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

cp radhakrishnan

चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन

Vice President Of India: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को चुनाव का आयोजन किया गया. चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के 767 सांसदों ने मतदान किया. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत हासिल हुई, उन्हें कुल 452 वोट मिले हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. दोनों उम्मीदवार के बीच 152 मतों का अंतर रहा. इसके अलावा 15 मतों को अमान्य घोषित कर दिया गया. राधाकृष्णन, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जगह लेंगे. देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे.

BJD और BRS ने किया किनारा

उपराष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया में ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने हिस्सा नहीं लिया. वहीं के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. लोकसभा में एक सांसद वाली पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया. तीनों पार्टी को मिलाकर 12 सांसद पूरी प्रक्रिया से अनुपस्थित रहे.

स्वयंसेवक से उपराष्ट्रपति का सफर

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुपुर में 20 अक्टूबर 1957 को हुआ. साल 1996 में बीजेपी तमिलनाडु प्रदेश सचिव बने. साल 1998-99 में कोयंबटूर से सांसद भी बने. साल 2004-07 तक तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहे. 2020 में बीजेपी केरल प्रभारी रहे. साल 2023 में झारखंड के राज्यपाल बने. इस दौरान उनके पास तेलंगाना, पुड्डुचेरी उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी रहा. साल 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए. राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुडे़ रहे.

पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि सीपी राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.

गृहमंत्री ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को जीत पर बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में आपकी दूरदर्शिता और प्रशासन के बारे में गहन ज्ञान, हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा के लिए हमारे संसदीय लोकतंत्र में सर्वश्रेष्ठ लाने में हमारी मदद करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि उच्च सदन की पवित्रता के संरक्षक के रूप में आपकी यात्रा के लिए मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

ये भी पढ़ें: सियाचिन में सेना के बेस कैंप के पास हिमस्खलन, 2 अग्निवीर समेत तीन जवान शहीद

जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को खत्म होने वाला था. धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जिसे मंगलवार को संपन्न किया गया.

Exit mobile version