Bihar NDA seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रण सज चुका है. सभी पार्टियां अपने सिपहसलारों को रणभूमि में उतारने की तैयारी कर रही हैं. इस सियासी मैदान में एनडीए ने भी अपने सहयोगियों के लिए सीट का बंटवारा लगभग कर लिया है. कल दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की मीटिंग होनी है. जिसमें सभी सहयोगी दल जुटेंगे. कल ही एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो सकता है.
भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक कल
कल जेडीयू के अलावा बिहार में एनडीए के सभी साथी एलजेपी(आरवी), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा(HAM), राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि कल दिल्ली की कोर ग्रुप की बैठक भी होगी. वहीं एनडीए के प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीट बंटवारे को लेकर घोषणा करने की संभावना है.
सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी दौर की बात हुई
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान इस समय पटना में हैं. प्रधान ने जेडीयू नेताओं से सीट शेयरिंग को लेकर आखिरी दौर की बात की है. सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि जेडीयू और एनडीए के अन्य सहयोगियों में कुछ सीटों को लेकर मतभेद है. इसको लेकर लगातार बातचीत की जा रही है. संभावना है कि कल तक इसे सुलझा लिया जाएगा.
छोटे सहयोगियों को दिया जाएगा मौका
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और जेडीयू दोनों लगभग 100-100 सीटों में बंटवारा कर सकती हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले ये सीटें कम हैं. लेकिन सीटें कम करके भाजपा और जेडीयू छोटे सहयोगियों को जगह देंगे.
ये भी पढे़ं: बिहार में सियासी संग्राम से पहले ‘अदला-बदली’ शुरू, चेतन आनंद ने RJD का दामन छोड़ा, JDU से लड़ेंगे चुनाव!
बिहार में 2 चरणों में होगा मतदान
बिहार में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. पहले चरण के तहत 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
