Vistaar NEWS

Bihar Bandh: PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में NDA का बिहार बंद, महिला मोर्चा ने तेजस्वी–राहुल के खिलाफ की नारेबाजी

NDA's 'Bihar Bandh'

NDA का 'बिहार बंद'

Bihar Band: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा समेत NDA के सभी घटक दलों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार बंद सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगा. भाजपा समेत तमाम पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी

प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के विरोध में NDA बिहार में प्रदर्शन कर रहा है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये केवल प्रधानमंत्री की मां का अपमान नहीं देश की सभी महिलाओं का अपमान है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

‘अगर हमारी पार्टी से किसी ने किया होता तो तुरंत कार्रवाई होती’

पटना में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि किसी भी महिला का अपमान ये देश नहीं सहेगा. उन्होंने कहा, ‘भारत की संस्कृति में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है. अगर हमारी पार्टी से किसी ने भी इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होता तो हम तुरंत माफी मांगते और ऐसा करने वाले पर सख्त कार्रवाई करते. बिहार की जनता सब देख रही है. बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माकूल जवाब देगी.’

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख बयां किया

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी को गाली दिए जाने पर दुख बयां किया था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये जो हुआ इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. जो दर्द मेरे दिल में है, वहीं बिहार की जनता के दिल में भी है. मां को गाली नहीं सहेंगे. गली-गली इसके खिलाफ आवाज उठनी चाहिए.’

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दी गई गाली

राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई थी. जिसके बाद से ही देशभर में भाजपा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Exit mobile version