Vistaar NEWS

NEET UG Result 2025 रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश ने किया टॉप, MP के उत्कर्ष दूसरे स्थान पर, ऐसे चेक करें नतीजे

neet_ug_result

NEET UG रिजल्ट जारी

NEET UG Result 2025: बेसब्री से NEET UG रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी NTA की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल NEET UG परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने AIR-1 रैंक हासिल की है. वहीं, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया हैं. NTA ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की है. वहीं, सभी टॉपर्स जनरल कैटीगरी के हैं.

NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी

NTA ने नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 2,09,318 उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET UG की परीक्षा दी थी. इनमें से 12,36,531 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं.

राजस्थान के महेश ने किया टॉप

NEET UG 2025 परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है. महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ AIR-1 रैंक हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया हैं, जिन्होंने 99.999095 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेंटाइल के साथ तीसरी रैंक हासिल की है.

टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

रैंकनाम परसेंटाइल राज्यश्रेणी
1महेश कुमार99.9999547राजस्थानजनरल
2उत्कर्ष अवधिया99.9999095मध्य प्रदेश जनरल
3कृशांग जोशी99.9998189महाराष्ट्रजनरल
4मृणाल किशोर झा99.9998189दिल्ली (NCT)जनरल
5अविका अग्रवाल99.9996832दिल्ली (NCT)जनरल
6जेनिल विनोदभाई भयानी99.9996832गुजरातजनरल
7केशव मित्तल99.9996832पंजाबजनरल
8झा भाव्या चिराग99.9996379गुजरातजनरल
9हर्ष केदावत99.9995474दिल्ली (NCT)जनरल
10आरव अग्रवाल99.9995474महाराष्ट्रजनरल

कैसे चेक करें NEET UG 2025 का रिजल्ट?

Exit mobile version