Vistaar NEWS

‘पड़ोसी देश टूरिज्म का विरोधी…’, पीएम मोदी ने लिया आदिल का नाम, बोले- आतंकियों ने कश्मीर के बेटे मार डाला

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi in J&K: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर को भारतीय रेल खंड से जोड़ते हुए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. कटरा में पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया.

इस संबोधन में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का मुकुट बताया. और घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात की. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए कश्मीर के आदिल का भी नाम लिया, और कहा कि आतंकियों ने घाटी के बेटे को मार डाला जो अपने परिवार को पालने के लिए मेहनत-मजदूरी करने वहां गया था.

जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट

पीएम मोदी ने कटरा में करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पहले जम्मू-कश्मीर में विकास की बात की. उन्होंने कहा- ‘आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है. माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है. हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है.’ उन्होंने यह भी कहा कि 46,000 करोड़ रुपए के परियोजना जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देगी. अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भारत रेल खंड से जोड़ते हुए इसे द्देष का मुकुट बताया.

पाकिस्तान को मोदी ने लिया आड़े हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया. उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया.’

पहली बार पीएम ने लिया आदिल का नाम

उन्होंने आगे कहा- ’22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी. आतंकियों को चुनौती देने वाला आदिल भी मेहनत कर रहा था, आतंकियों ने उसे भी मार दिया. वो युवा अपने परिवार को पलने के लिए मेहनत करने पहुंचा था, वहां वो काम करता था. मगर आतंकियों ने मार डाल. पाकिस्तान की साजिश की खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जम्मू-कश्मीर के अवाम ने जो ताकत दिखाई है, दुनिया को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कड़ा संदेश दिया है. यहां के लोग आतंकवाद को कड़ा जवाब देने का मन बना चुके हैं.’

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा- ‘3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं. विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है. जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा. यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें: थरूर और खुर्शीद को कौन पिला रहा है ‘बूटी’? ऐसे ही नहीं पार्टी को ताक पर रख देश की बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता!

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मदद की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिन घरों शेलिंग से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे. जिन घरों के आंशिक नुकसान हुआ है उनको एक लाख रुपए मिलेंगे. वहीं उन्होंने भारत के डिफेंस इको सिस्टेंम की चर्चा की और इसका कारण मेक इन इंडिया को बताया.

Exit mobile version