Vistaar NEWS

दिल्ली धमाके का नया CCTV वीडियो आया सामने, देखें कैसे 10 सेकंड में बदल गया मंजर

CCTV footage of delhi car blast

दिल्ली कार ब्लास्ट का सीसीटीवी वीडियो आया सामने.

Delhi Blast CCTV: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट का खौफनाक मंजर CCTV में कैद हो गया. फुटेज के अनुसार यह धमाका शाम 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. इस दौरान कुछ देर के लिए आग का एक बड़ा सा गोला नजर आता है और कुछ सेकेंड के लिए तो अंधेरा छा जाता है.

सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियों और ऑटो की लंबी कतार लगी हुई थी, इसी दौरान अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के ठीक पास और किले के मुख्य द्वार के सामने था. इस धमाके की चपेट में कई वाहन आ गए, वहां मौजूद लोग घबराकर काफी देर तक इधर-उधर भागते दिखे.

पकड़े जाने की डर से किया विस्फोट

जांच में सामने आया है कि आतंकी उमर, जो विस्फोटकों से भरी आई20 कार चला रहा था. वह इस हमले की साजिश कई हफ्तों से रच रहा था. उमर की योजना थी कि वह 6 दिसंबर, बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन, लाल किले के आसपास बड़ा धमाका करे. लेकिन साथियों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद वह काफी घबरा गया और पकड़े जाने की डर से उससे पहले ही विस्फोट कर दिया.

केंद्र सरकार ने आतंकी घटना बताया

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में सुरक्षा समिति की मीटिंग हुई, जिसमें ब्‍लास्‍ट को एक आतंकी घटना करार दिया गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों और एनआईए की संयुक्त टीम अब सीसीटीवी वीडियो की हर एंगल से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को कई ठोस सबूत मिले हैं, जो जांच के लिए काफी मदद करेंगे.

Exit mobile version