Vistaar NEWS

‘दीवाली पर आएगा न्यू जेनरेशन GST रिफॉर्म’, लाल किले से PM मोदी का बड़ा ऐलान, रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Next Generation GST Reform: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू जेनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस दीवाली मैं आपको बहुत बड़ा तोहफा देने वाला हूं. हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं. यह दीवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे. इससे टैक्स में काफी कमी की जाएगी. जिससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी.’

‘अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा’

लाल किले से बड़ा ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं इस दीवाली में आपकी डबल दीवाली का काम करने वाला हूं. पिछले 8 साल से हमने GST का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है. पूरे देश में टैक्स का बोझ कम किया. देश की व्यवस्थाओं को सरल किया. 8 साल के बाद समय की मांग की है कि हम उसे रिव्यू करें. हमने एक हाई पॉवर कमेटी बनाकर रिव्यू शुरू किया. राज्यों से भी विमर्श शुरू किया. हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. यह दीवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे. टैक्स काफी कर दिए जाएंगे. MSME को लाभ मिलेगा. रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी. इससे अर्थव्यवस्था को भी एक नया बल मिलने वाला है.’

‘वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ हर दिन बढ़ रहा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं बड़े अनुभव के साथ कहता हूं कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए, अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है. हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है. अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी. आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें. हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें. अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है.’

ये भी पढ़ें: ‘दुनिया का सबसे बड़ा NGO…’, लाल किले से RSS पर पहली बार बोले पीएम मोदी

Exit mobile version