Vistaar NEWS

Ahmedabad Plane Crash: पहली बार फ्लाइट का सफर बना आखिरी, पति से मिलने जा रही नई नवेली दुल्हन की भी मौत

Newly married bride Khushboo died in the Ahmedabad plane crash.

अहमदाबाद प्लेन हादसे में नई नवेली दुल्हन खुसबू की मौत हो गई.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है. प्लेन में सवार 242 यात्रियों में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है. इस हादसे में राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी मौत हो गई. खुशबु अपने पति से मिलने के लिए लंदन जा रही थीं. वो पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं और ये उनकी जिंदगी की आखिरी उड़ान बन गई.

जनवरी 2025 में हुई थी शादी

खुशबू की इसी साल 2025 में मनफूल सिंह के साथ शादी हुई थी. मनफूल सिंह IT कंपनी में काम करते हैं. खुशबू गुरुवार को शादी के बाद पहली बार लंदन जा रहीं थीं. पति मनफूल अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें खबर मिली की अब उनकी पत्नी खुशबू कभी नहीं आएगी. खुशबू अपने पति से मिलने के लिए काफी उत्साहित थीं. खुशबू के पिता मदन सिंह और उनके चचेरे भाई खुशबू को छोड़ने के लिए लिए एयरपोर्ट छोड़ने गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो खुशबू लंदन नहीं बल्कि हमेशा के लिए जा रही है.

पिता को बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ने का पछतावा

प्लेन हादसे में खुशबू की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए हैं. पिता मदन सिंह को इस बात का अफसोस है कि वो अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़कर क्यों आए. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी को फ्लाइट में बिठाकर अकेले वापस क्यों आया. काश मैं उसे रोक लेता और फ्लाइट में ना जाने देता तो आज मेरी बेटी हमारे साथ होती.

हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. लेकिन इस भीषण हादसे में एक यात्री की जान बच गई. हादसे में बचकर आए रमेश विश्वास का वीडियो सामने आया है. वीडियो रमेश लंगड़ाते हुए चलते नजर आए हैं. वो प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे. हादसे के बाद रमेश ने कहा कि मेरा जिंदा बचना किसी करिश्मा से कम नहीं है. वहीं एक और व्यक्ति के बचने की खबर है लेकिन दूसरे व्यक्ति की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद, टाटा ग्रुप ने किया ऐलान

Exit mobile version