CRPF Jawan Arrest: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने CRPF के जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया है. मोती राम जाट पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. NIA के अधिकारियों ने बताया कि CRPF जवान मोती राम जाट ने पाकिस्तान के अधिकारियों को खुफिया जानकारी दी है. भारत के बारे में बताने के लिए पाकिस्तान के अधिकारी CRPF जवान को पैसे देते थे. मोती राम जाट NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद मोती राम जाट को 6 जून तक NIA की कस्टडी में भेजा गया है.
2023 से लगातार पाकिस्तान के लिए कर रहा है जासूसी
NIA के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि CRPF जवान मोती राम जाट 2023 से ही पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है. मोती राम जाट पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ संपर्क में था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी डिटेल शेयर कर रहा था. मोती राम को PIO से पैसे मिल रहे थे. अब NIA की टीम 6 जून तक मोती राम जाट से पूछताछ करेगी.
गुजरात के कच्छ से हुआ था एक जासूस गिरफ्तार
24 मई को गुजरात ATS ने कच्छ के नारायण सरोवर इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया था जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रहा था. गुजरात ATS ने जिस जिस युवक पकड़ा था वो माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के तौर पर काम कर रहा था. 28 वर्षीय सहदेव सिंह BSF और नौसेना की संवेदनशील खुफिया जानकारियां व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था. इसकी सूचना मिलने पर गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था.
ये भी पढे़ं: गुजरात के वडोदरा में PM मोदी का रोड शो, दाहोद में बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय; भुज के बाद जाएंगे अहमदाबाद
