Vistaar NEWS

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर का सहयोगी गिरफ्तार, NIA ने अब तक 7 आरोपियों को पकड़ा

NIA arrest Faridabad man accused of sheltering terrorist Umar un Nabi before Delhi blast

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर का सहयोगी गिरफ्तार

NIA Terror Shelter Case Delhi: दिल्ली आतंकी बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. आतंकी उमर उन नबी को विस्फोट से ठीक पहले शरण देने के आरोप में फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दिल्ली ब्लास्ट मामले का यह सातवां आरोपी है, जिसे एनआईए ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी 6 लोगों को NIA ने गिरफ्तार किया था.

NIA के अनुसार, आरोपी की पहचान शोएब के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फरीदाबाद के धौज का रहने वाला है. जांच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए कार बम विस्फोट से पहले आतंकवादी उमर को सभी जरूरी चीजें पहुंचाने में मदद किया था. इस विस्फोट में कई लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

शोएब ने आतंकी उमर को किराए पर कमरा दिलाया

सूत्रों के अनुसार, शोएब ने आतंकी उमर की ब्लास्ट से पहले काफी मदद की थी. उमर के सामान को इधर से उधर पहुंचाता था. शोएब के कहने पर ही नूंह में उमर को कमरा किराए पर दिया गया था, क्योंकि जिस घर पर उमर रुका था वह शोएब के साली अफसाना का घर है. उमर 10 नवंबर को दिल्ली में धमाके से पहले इसी घर में रुका था. धमाके वाले दिन ही वह कार से नूंह से दिल्ली आया था. गिरफ्तार किए गए सातवें आरोपी शोएब को लेकर एनआईए अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी और नूंह जाएगी. जहां से कई सबूत मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका, चुनाव हारने के बाद अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, इस मंत्री को हुआ अलॉट

14 लोगों की हुई थी मौत

बता दें, दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें मुख्य आरोपी आतंकी उमर भी मारा गया था. एनआईए ने इससे पहले भी कार बम धमाके के मुख्य आरोपी उमर के 6 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. शोएब दिल्ली कार ब्लास्ट मामले का सातवां आरोपी है, जिसे आज एनआईए ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है.

Exit mobile version