Nimisha Priya Case: यमन में मौत की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बड़ी राहत मिली है. कुछ दिनों पहले ही निमिषा की फांसी को टाला गया था, लेकिन अब मौत की सजा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. भारत के ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.
यमन में नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द
यमन के जेल में बंद नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रद्द हो गई है. इस राहत की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे देश को राहत की सांस दी है. इस मामले पर भारतीय ग्रैंड मुफ़्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुस्लैयार के ऑफिस की तरफ से बताया गया, “निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा को पलट दिया गया है, जिसे पहले निलंबित कर दिया गया था. सना में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में मौत की सजा को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया गया, जिसे पहले अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.”
On the case of Nimisha Priya, an Indian national facing the death penalty in a murder case in Yemen, Indian Grand Mufti, Kanthapuram AP Abubakker Muslaiyar’s office says, "The death sentence of Nimisha Priya, which was previously suspended, has been overturned. A high-level… pic.twitter.com/jhNCG7CP3m
— ANI (@ANI) July 28, 2025
कौन हैं निमिषा प्रिया?
केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली निमिषा 2008 में यमन गई थीं. प्रिया के पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं और उनकी मदद के लिए प्रिया ने यमन के एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. निमिषा ने भारत में टॉमी थॉमस से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है.
