Vistaar NEWS

क्या BJP को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष? ये 3 नाम रेस में आगे

bjp national president

बीजेपी समर्थक महिलाएं

BJP National President: भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस सस्पेंस से अभी तक पर्दा नहीं उठा है. पिछले साल वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया था और माना जा रहा था कि विभिन्न राज्यों में संगठन की चुनाव प्रकिया संपन्न होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. पार्टी के आंतरिक चुनाव शुरू होने के बाद से 22 राज्यों में संगठनात्मक प्रमुखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में जुलाई महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना है. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है. वहीं इस चुनाव को लेकर सूत्रों का कहना है कि भाजपा ऐतिहासिक बदलाव की तरफ बढ़ते हुए पहली बार किसी महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

अध्यक्ष पद के लिए तीन महिलाएं रेस में

हाल के वर्षों में भाजपा को महिला मतदाताओं का भारी समर्थन मिला है. विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में महिला मतदाताओं ने भाजपा के जीत के अंतर को काफी बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ, मोदी सरकार ने भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ बड़े पैमाने पर महिलाओं को मिला है. माना जा रहा है कि पार्टी इस ‘बड़े वोट बैंक’ को और मजबूत करने के लिए किसी प्रभावशाली महिला को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार के ‘रण’ में AAP की एंट्री, अकेले ठोकेगी ताल, हेमंत सोरेन भी इंडी ब्लॉक को दिखा रहे आंखें

निर्मला सीतारमण

इस रेस में सबसे पहला नाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बताया जा रहा है. दरअसल, इसके पहले एक कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि शायद भाजपा साउथ से किसी चेहरे को इस जिम्मेदारी के चुने. ऐसे में निर्मला सीतारमण का नाम महिला होने के साथ-साथ इस लिहाज से भी फिट बैठता है. माना जा रहा है कि सीतारमण के नाम पर मुहर लगती है तो भाजपा इससे दो हित साध सकती है. एक है महिला सशक्तिकरण के संकल्प को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, दूसरा यह है कि दक्षिण में भाजपा को पैर जमाने में भी मदद मिलेगी.

वनथी श्रीनिवासन

बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में तमिलनाडु के कोयंबटूर साउथ से विधायक वनथी श्रीनिवासन का नाम भी शामिल है. वनथी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा, 2022 में वह बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य रह चुकी हैं. खास बात यह है कि चुनाव समिति में स्थान बनाने वाली वनथी पहली तमिल महिला थीं. वनथी 1993 में पार्टी का दामन थामने के बाद से संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं और संगठन में काम करने का उनका लंबा अनुभव भी उनकी दावेदारी को मजबूत करता है.

डी पुरंदेश्वरी

इसी तरह दक्षिण से एक और नाम बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में शामिल है. आंध्र प्रदेश से आने वाली डी. पुरंदेश्वरी सांसद हैं. पुरंदेश्वरी की अक्सर भाजपा की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज से अक्सर तुलना की जाती है और उनकी तरह की प्रभावशाली वक्ता माना जाता है. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह विदेश जाने वाली उस डेलिगेशन का भी हिस्सा रही थीं, जिसने विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब किया.

Exit mobile version