Nirmala Sitharaman On GST Reform: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) की दरों में कटौती का फैसला किया है. इस कटौती से पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. लेकिन इस जीएसटी रिफॉर्म को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने यह फैसला बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर लिया है. हालांकि, एक निजी चैनल से बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी सच्चाई बताई है.
क्या यह चुनावी तोहफा है?
जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि क्या यह जीएसटी कटौती बिहार चुनाव को देखते हुए की गई है, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला केवल बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है. उन्होंने कहा कि यह सुधार 140 करोड़ भारतीयों के लिए है और पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इसका जिक्र किया था.
आम आदमी को क्या मिलेगा?
वित्त मंत्री के अनुसार, जीएसटी में इस बदलाव का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो सामान पहले 100 रुपये में मिलता था, अब उसी कीमत में लोग दोगुना सामान खरीद पाएंगे. इसका असर नवरात्रि से ही दिखना शुरू हो जाएगा, जब लोग त्योहारों के लिए खरीदारी करेंगे.
सरकार की कोशिश है कि यह कटौती केवल कागजों पर न रहे, बल्कि इसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिले. इसलिए, सरकार कंपनियों और व्यापारियों से लगातार बात कर रही है ताकि वे कीमतें कम करें और जनता तक लाभ पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें: “34 गाड़ियों में भरा है 400 किलो RDX, मुंबई को हिला दूंगा…”, ट्रैफिक पुलिस को मिली धमकी
निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहते थे, वही अब इन सुधारों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि मोदी सरकार के फैसले किसी के दबाव में नहीं, बल्कि आम आदमी की भलाई को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं.
बिहार को ‘डबल फायदा’
वित्त मंत्री ने बिहार के लोगों के लिए खास तौर पर कहा कि उन्हें छठ और दिवाली से पहले ‘डबल धमाका’ मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि गुटखा और तम्बाकू जैसे उत्पादों पर भले ही टैक्स बढ़े, लेकिन कुल मिलाकर इस कटौती से बिहार जैसे उपभोग करने वाले राज्यों को बड़ा फायदा होगा.
